हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में शनिवार रात एक बड़ा हादसा टल गया जब पंजाब से आए तीन पर्यटक और एक स्थानीय निवासी घने जंगल में रास्ता भटक गए. घटना के बाद पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) ने रात में ही संयुक्त रूप से अभियान चलाकर चारों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.
जानकारी के मुताबिक, मंडी जिले के धरमपुर क्षेत्र में मुख्य सड़क बंद होने के कारण पर्यटक और एक स्थानीय युवक एक संकरी पगडंडी से आगे बढ़ने लगे. शुरुआत में वे कुछ स्थानीय लोगों के साथ चल रहे थे, लेकिन जल्द ही पीछे छूट गए और घने जंगल में भटक गए.
छह घंटे तक जंगल में फंसे रहे
करीब छह घंटे तक वे जंगल में फंसे रहे. इस दौरान एक पर्यटक ने किसी तरह मोबाइल नेटवर्क पाकर पुलिस को कॉल कर मदद की गुहार लगाई. सूचना मिलते ही मंडी पुलिस और SDRF की टीम रात में ही मौके पर रवाना हुई और सर्च ऑपरेशन शुरू किया.
दो पर्यटक एक गहरी खाई में मिले
करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को दो पर्यटक एक गहरी खाई में मिले, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया. बाकी दो को कुछ दूरी पर दूसरी जगह से बचाया गया. सभी को तुरंत मुख्य सड़क तक लाया गया और पानी व प्राथमिक उपचार दिया गया.
इसके बाद पर्यटकों को मंडी के एक गुरुद्वारे में ठहराया गया, जबकि स्थानीय युवक को निजी वाहन से उसके घर भेज दिया गया.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि समय रहते सहायता मिल जाने के कारण बड़ी अनहोनी टल गई. उन्होंने पर्यटकों से अपील की कि पहाड़ी क्षेत्रों में ट्रेकिंग या घूमने जाते समय स्थानीय गाइड की मदद लें और किसी भी स्थिति में अकेले अनजान रास्तों पर न जाएं. स्थानीय प्रशासन ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में चेतावनी बोर्ड लगाने और ट्रेकिंग मार्गों की निगरानी बढ़ाने का आश्वासन दिया है.
aajtak.in