हिमाचल प्रदेश के शिमला से रिश्तों को शर्मसार करने औ दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने अपनी दादी की अस्मत पर ही हमला कर दिया. शिमला के रोहरू में 25 साल के युवक पर अपनी 65 साल की दादी के साथ रेप का आरोप लगा है. पुलिस ने बुधवार को ये जानकारी दी है.
यह चौंकाने वाली घटना तब सामने आई जब अपने पति की मृत्यु के बाद से अकेली रह रही पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उसने बताया कि उसका पोता 3 जुलाई की दोपहर उसके घर आया और उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया और किसी को भी घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी देकर चला गया.
पुलिस ने बताया कि युवक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 64(2) (बलात्कार), 332(बी) (अवैध स्थानांतरण) और 351(3) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) प्रणव चौहान ने कहा कि मामला संवेदनशील है और इसकी गहन जांच की जा रही है.
बता दें कि रेप के मामले में अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि परिवार के कोई परिजन- चाचा, ताऊ या रिश्तेदार ही कई बार ऐसी दरिंदगी को अंजाम दे देते हैं कि यकीन करना मुश्किल हो जाता है. अधिकतर मामलों में घर की मासूम बच्चियां ऐसी चीजों का शिकार हो जाती हैं.
aajtak.in