हिमाचल की जड़ी-बूटियों से हो रहा मधुमेह का राम-बाण इलाज

हिमाचल की जड़ी- बूटियां मधुमेह रोग को ठीक करने के लिए वरदान साबित हो रही हैं. बूटियों से बनी 5 रुपये की दवा 3-4 दिनों में ही असर दिखाने लगती है. इससे मधुमेह के साथ-साथ रक्तचाप और दिल की बीमारियों का भी अचूक इलाज हो रहा है.

Advertisement
फोटो reuters फोटो reuters

आदित्य बिड़वई

  • शिमला,
  • 08 जून 2018,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

हिमाचल की जड़ी- बूटियां मधुमेह रोग को ठीक करने के लिए वरदान साबित हो रही हैं. बूटियों से बनी 5 रुपये की दवा 3-4 दिनों में ही असर दिखाने लगती है. इससे मधुमेह के साथ-साथ रक्तचाप और दिल की बीमारियों का भी अचूक इलाज हो रहा है.

 इस दवा का नाम है 'बीजीआर-34'. जिसे औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के वैज्ञानिकों ने लगभग 500 पौधों पर रिसर्च कर बनाया है. इस दवाई को वैज्ञानिकों ने करीब दो सालों तक चले शोध के बाद इज़ाद किया है. देश के लाखों मधुमेह रोगी इस वरदान को पाकर राहत महसूस कर रहे हैं.

Advertisement

पानी को तरस रहे शिमला के लोगों का गुस्सा फूटा, पर्यटकों की एंट्री पर रोक की मांग

 फल स्वरूप केंद्र सरकार की इस दवाई से मधुमेह रोगियों को जिन बीमारियों का खतरा सामान्य से 50 गुना अधिक रहता था वह अब वह कम हो गया है.

बता दें, आयुर्वेदिक दवा 'बीजीआर-34' को एलोपैथिक दवाओं की रैंकिंग में 14वां स्थान मिला है. देश के लाखों मधुमेह रोगी इस वरदान को पाकर राहत महसूस कर रहे हैं.

शिमला जलसंकट के चलते स्कूल बंद, बढ़ाई गई पानी की सप्लाई

कई राज्यों में हुए रिसर्च में असरदार पाई गई दवा...

यह दवाई दिल्ली, कर्नाटक, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में रोगियों पर हुए शोध में दवाई असरदार पाई गई है. इसे लेकर फेफड़ों में कैंसर, टीबी और निमोनिया जैसी बीमारियों से लड़ने के लिए भी रिसर्च जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement