हिमाचल में पुरानी पेंशन स्कीम के लिए SOP जारी...OPS या NPS चुनने का रहेगा विकल्प

सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने मार्च में अपनी पहली कैबिनेट बैठक में ओपीएस को लागू करने का फैसला लिया था. इस फैसले से वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान राज्य के खजाने पर 1,000 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा.

Advertisement
हिमाचल में पुरानी पेंशन स्कीम के लिए SOP जारी हिमाचल में पुरानी पेंशन स्कीम के लिए SOP जारी

aajtak.in

  • शिमला,
  • 05 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के 1.36 लाख कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (OPS) लागू करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी कर दी है.

SOP के अनुसार, जो कर्मचारी ओपीएस के तहत कवर होना चाहते हैं या राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के तहत बने रहना चाहते हैं, उन्हें इन निर्देशों के जारी होने की तारीख से 60 दिनों के भीतर एक विकल्प चुनना होगा.

Advertisement

एक मेमोरेंडम में कहा गया है कि एक बार प्रयोग करने के बाद, विकल्प अंतिम होगा और उसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा. यदि किसी कर्मचारी द्वारा 60 दिनों के भीतर विकल्प का प्रयोग नहीं किया जाता है, तो यह माना जाएगा कि कर्मचारी एनपीएस के तहत बने रहना चाहता है.

सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने मार्च में अपनी पहली कैबिनेट बैठक में ओपीएस को लागू करने का फैसला लिया था. इस फैसले से वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान राज्य के खजाने पर 1,000 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement