'मोहब्बत की दुकान का असली चेहरा सामने आ गया', 'दंगल' में कांग्रेस पर AIMIM प्रवक्ता का निशाना

शोएब जमेई ने कहा, 'हकीकत छुप नहीं सकती बनावट के उसूलों से... ये बात आज चरितार्थ हो गई है. मोहब्बत की दुकान का असली चेहरा निकलकर आ रहा है. ये नफरत और मौकापरस्ती की दुकान है. महज मुसलमानों के वोट की खातिर आप टोपी पहन लेते हैं, मीठी-मीठी बातें करते हो.'

Advertisement
'दंगल' में कांग्रेस पर AIMIM प्रवक्ता ने साधा निशाना 'दंगल' में कांग्रेस पर AIMIM प्रवक्ता ने साधा निशाना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST

आजतक के खास शो 'दंगल' में गुरुवार को हिमाचल प्रदेश अवैध निर्माण के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार के मंत्री की ओर से उठाए गए सवालों पर AIMIM दिल्ली के अध्यक्ष शोएब जमेई ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोहब्बत की दुकान का असली चेहरा सामने आ गया है, ये नफरत और मौकापरस्ती की दुकान है.

कांग्रेस पर हमलावर AIMIM
 
शोएब जमेई ने कहा, 'हकीकत छुप नहीं सकती बनावट के उसूलों से... ये बात आज चरितार्थ हो गई है. मोहब्बत की दुकान का असली चेहरा निकलकर आ रहा है. ये नफरत और मौकापरस्ती की दुकान है. महज मुसलमानों के वोट की खातिर आप टोपी पहन लेते हैं, मीठी-मीठी बातें करते हो.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'हिमाचल में जावेद की दुकान लूटने वालों पर कार्रवाई नहीं होती है लेकिन जावेद की गिरफ्तारी हो जाती है. इसी हिमाचल में मस्जिद को तोड़ने के लिए जनता सड़कों पर आई है. शर्मनाक बात ये है कि राहुल जी, प्रियंका जी के चहेते मंत्री मस्जिद तोड़ने का षड़यंत्र कर रहे हैं. सदन में मुसलमानों के खिलाफ बयान दिया जा रहा है. क्या राहुल गांधी जी को ये दिखाई नहीं दे रहा?'

'मामला अवैध निर्माण का, हिंदू-मुस्लिम का नहीं'

विधानसभा में अवैध निर्माण पर सवाल उठाने वाले हिमाचल सरकार में मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा, 'मामला सिर्फ अवैध निर्माण का है. विभिन्न संगठन जो अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहते हैं वो इसे हिंदू-मुसलमान का रंग दे रहे हैं. 2010 से अवैध निर्माण शुरू हुआ था. कई बार नोटिस भेजने के बावजूद वो लोग रुक नहीं रहे हैं. सबसे बड़ी गलती अधिकारियों की है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'ये कार्रवाई जल्द से जल्द होनी चाहिए. ये जमीन हिमाचल प्रदेश सरकार की है. 14 साल से केस चल रहा है, 44 सुनवाइयां हो चुकी हैं. हमारा मानना है कि इस पर फैसला जल्द आना चाहिए.' ओवैसी के बयान पर अनिरुद्ध सिंह ने कहा, 'वो हमारे बुजुर्ग हैं लेकिन वो सिर्फ एक समुदाय के नेता हैं. वो पूरे देश के या किसी सेक्युलर पार्टी के नेता नहीं हैं. वो समुदाय के नाम पर सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं.'

यहां देखें आजतक का खास शो 'दंगल'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement