हिमाचल उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषित किए 2 और उम्मीदवार, 6 सीटों पर 1 जून को होनी है वोटिंग

कांग्रेस ने अनुराधा राणा को लाहौल और स्पीति सीट से और सुभाष चंद को बड़सर निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है. राणा और चंद का मुकाबला क्रमश: भाजपा के रवि ठाकुर और इंद्रदत्त लखनपाल से होगा.

Advertisement
हिमाचल उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने लाहौल स्पीति और बड़सर सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान किया. (File Photo/ANI) हिमाचल उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने लाहौल स्पीति और बड़सर सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान किया. (File Photo/ANI)

aajtak.in

  • शिमला,
  • 06 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:47 AM IST

कांग्रेस ने रविवार रात हिमाचल प्रदेश में लाहौल और स्पीति और बड़सर विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, जहां 1 जून को उपचुनाव होने हैं. पार्टी ने जिला परिषद अध्यक्ष अनुराधा राणा को लाहौल और स्पीति सीट से और सुभाष चंद को बड़सर निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है. कांग्रेस द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मंजूरी के बाद राणा और चंद की उम्मीदवारी का ऐलान किया गया.

Advertisement

अनुराधा राणा और सुभाष चंद का मुकाबला क्रमश: भाजपा के रवि ठाकुर और इंद्रदत्त लखनपाल से होगा. ये दोनों नेता क्रमश: लाहौल और स्पीति और बड़सर से विधायक थे. लेकिन हिमाचल में हुए राज्यसभा चुनाव के बाद कांग्रेस ने इन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निष्कासित कर दिया था, जिसके बाद दोनों ने भाजपा जॉइन कर ली. बता दें कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के कुल 6 विधायकों ने बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन के पक्ष में वोटिंग की थी. 

कांग्रेस विधायकों की बगावत के बाद खाली हुईं छह सीटें

कांग्रेस विधायकों की क्रॉस वोटिंग के चलते बीजेपी के हर्ष महाजन राज्यसभा पहुंच गए और कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को हार का मुंह देखना पड़ा था. इस केस के बाद कांग्रेस ने सभी 6 विधायकों कांग्रेस के छह बागी विधायकों- रवि ठाकुर (लाहौल और स्पीति), इंद्रदत्त लखनपाल (बड़सर), राजिंदर राणा (सुजानपुर), सुधीर शर्मा (धर्मशाला), चेतन्य शर्मा (गगरेट) और देविंदर कुमार भुट्टो (कुटलेहड़) को पार्टी से निलंबित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष से इनकी विधायकी रद्द करने का अनुरोध किया था. स्पीकर ने पार्टी ​व्हिप का उल्लंघन करने का दोषी मानते हुए सभी 6 विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी.

Advertisement

कांग्रेस के बागियों ने स्पीकर के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन उन्हें वहां ​से निराशा हाथ लगी. इसके बाद खाली हुईं सीटों पर उपचुनाव होना है. बीजेपी ने कांग्रेस के बागियों को उन सीटों से फिर अपना उम्मीदवार बनाया है, ज​हां से वे विधायक चुने गए थे. रविवार की घोषणा के साथ, कांग्रेस ने फरवरी में हिमाचल प्रदेश विधानसभा से पार्टी के बागियों को अयोग्य ठहराए जाने के बाद खाली हुई छह विधानसभा सीटों में से पांच पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं.

कांग्रेस ने अभी धर्मशाला से नहीं उतारा है अपना प्रत्याशी

कांग्रेस ने 26 अप्रैल को कैप्टन रणजीत सिंह को सुजानपुर विधानसभा सीट से और राकेश कालिया को गगरेट विधानसभा से अपना उम्मीदवार बनाया था, जिन्होंने चुनावी टिकट नहीं मिलने के बाद बीजेपी छोड़ दी थी. कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राम नाथ शर्मा के बेटे विवेक शर्मा को कुटलेहड़ से मैदान में उतारा है. पार्टी ने अभी तक धर्मशाला से अपने उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement