हरियाणा में दसवीं कक्षा के गणित परीक्षा के दौरान नकल का बड़ा मामला सामने आया है. सोनीपत में परीक्षार्थियों के परिजन स्कूल की दीवार फांदकर नकल कराने पहुंचे, जिससे परीक्षा की निष्पक्षता पर सवाल खड़े होते हैं. अनेक परीक्षा केंद्रों के बाहर नकल की तस्वीरें कैमरे में कैद हुईं. इस घटना ने शिक्षा विभाग और पुलिस की नकल रोकने की क्षमता पर भी प्रश्नचिन्ह लगा दिए हैं. घटना ने हरियाणा शिक्षा बोर्ड के नकल रहित परीक्षा के दावों को कमजोर कर दिया है.