गुरुग्राम: नहर में नहाने गया डिलीवरी बॉय डूबा, अगली सुबह मिली लाश

गुरुग्राम के धनकोट नहर में नहाने गए 24 साल के डिलीवरी बॉय की डूबने से मौत हो गई. युवक अपने भतीजे के साथ नहर पर गया था, जहां नशा करने के बाद वह गहरे पानी में उतर गया और डूब गया. पुलिस, एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम ने रातभर तलाशी ली, लेकिन शव अगली सुबह एक राहगीर को मिला. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

Advertisement
नहर में नहाने उतरा युवक डूबा  (Photo: Representational ) नहर में नहाने उतरा युवक डूबा (Photo: Representational )

aajtak.in

  • गुरुग्राम,
  • 31 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में धनकोट नहर में नहाने के दौरान 24 साल के डिलीवरी बॉय की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने गुरुवार को इस घटना की पुष्टि की. मृतक की पहचान अशोक विहार फेज-3 के निवासी खड़ग सिंह के रूप में हुई है, जो एक डिलीवरी एजेंसी में काम करता था.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम खड़ग सिंह अपने भतीजे के साथ धनकोट नहर के किनारे गया था. दोनों ने पहले नहर किनारे बैठकर शराब पी और फिर खड़क सिंह नहाने के लिए पानी में उतर गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. उसके भतीजे ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी.

Advertisement

घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF), सिविल डिफेंस और धनकोट पुलिस चौकी के प्रभारी विनोद कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन रातभर की तलाशी के बावजूद शव बरामद नहीं हो सका.

गुरुवार सुबह एक राहगीर को नहर के किनारे एक शव दिखा, जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त खड़ग सिंह के रूप में की और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

धनकोट पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में दुर्घटना का मामला बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस यह भी देख रही है कि कहीं किसी प्रकार की लापरवाही या साजिश तो नहीं थी. इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है और आस-पड़ोस में शोक का माहौल है. परिजन युवक की आकस्मिक मृत्यु से गहरे सदमे में हैं.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement