हरियाणा के यमुनानगर (Yamunanagar) में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां चाचा ने भतीजी के साथ रेप किया. इससे लड़की प्रेग्नेंट हो गई और उसने बच्ची को जन्म दिया. इसके बाद परिवार के लोगों ने बच्ची को जमीन में दफना दिया. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जमीन खोदकर बच्ची का शव निकाला. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के एक ग्राउंड में नवजात को दफनाया गया है. सूचना के बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और ग्राउंड की खुदाई करवाई. इस दौरान आसपास लोगों का भारी जमघट हो गया. खुदाई के दौरान एक नवजात बच्ची का शव निकला. बच्ची की मौत कैसे हुई, किसने दफनाया, पुलिस ने इस सवालों के जवाब तलाशने शुरू किए. पुलिस की तफ्तीश आगे बढ़ी तो मामला खुलता चला गया.
लड़की के साथ उसके चाचा ने किया था रेप
पुलिस का कहना है कि एक लड़की के साथ उसके चाचा ने रेप किया. इससे लड़की प्रेग्नेंट हो गई और उसने बच्ची को जन्म दिया. बच्ची के जन्म के बाद उसे दफना दिया गया. हालांकि इस बारे में लड़की के परिजनों का कहना है कि बच्ची मृत हालत में पैदा हुई थी. पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की तफ्तीश कर रही है.
मौत के बाद दफनाया या जिंदा गाड़ा, पुलिस कर रही जांच
पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि बच्ची को मौत के बाद दफन किया गया था या उसे जिंदा ही दफना दिया गया. जिस जगह से बच्ची का शव निकाला गया है, उसे पुलिस ने सील कर दिया है. घटना की सूचना के बाद पुलिस के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बच्ची की मौत के कारणों का पता चलेगा.
एसएचओ बोले- अविवाहित लड़की ने दिया था बच्ची को जन्म
इस मामले को लेकर थाना जगाधरी के एसएचओ जनकराज ने कहा कि ने कहा कि सूचना मिली थी कि एक बच्ची को दफनाया गया है, मौके पर पहुंचकर पूछताछ की तो पता चला कि एक अविवाहित लड़की ने बच्चे को जन्म दिया था. पीड़िता के परिवार के बयान के अनुसार, बच्ची मृत पैदा हुई थी. बताया जा रहा है कि लड़की के चाचा ने लड़की के साथ गलत काम किया था. नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
आशीष शर्मा