गुरुग्राम: मुंबई एक्सप्रेस वे पर पुल से नीचे गिरा ट्रक, लगी भयानक आग, लाखों का सामान खाक

मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक फ्लाईओवर से नीचे गिर गया और गिरते ही उसमें भीषण आग लग गई. ट्रक में अमेजन डिलीवरी पार्टनर का लाखों का सामान जलकर राख हो गया. हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सोहना अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दमकल विभाग ने समय रहते आग पर काबू पाय लिया है.

Advertisement
ट्रक में आग लग गई. ट्रक में आग लग गई.

नीरज वशिष्ठ

  • गुरुग्राम,
  • 11 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

गुरुग्राम के समीप मुंबई एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया. तेज रफ्तार एक ट्रक फ्लाईओवर से अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरा. ट्रक में गिरते ही जोरदार धमाका हुआ और उसमें भीषण आग लग गई. इससे उसमें भरा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक बहुत तेज गति में था और अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया. ट्रक अमेजन के डिलीवरी पार्टनर का बताया जा रहा है, जिसमें बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, होम डिलीवरी सामान और अन्य महंगे पैकेज लदे हुए थे. जैसे ही ट्रक नीचे गिरा, उसमें तुरंत आग लग गई और पूरा ट्रक धू-धू कर जलने लगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम: रील बनाने से नाराज पिता ने ली टेनिस प्लेयर बेटी की जान, बोला- गांव वाले मारते थे ताने

हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि आस-पास का इलाका धुएं से भर गया. ट्रक में सवार ड्राइवर और कंडक्टर गंभीर रूप से झुलस गए. उन्हें तुरंत ही सोहना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि ट्रक की स्पीड अधिक होने और ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement