हरियाणा के जींद जिले के सफीदों क्षेत्र में गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां अज्ञात हमलावरों ने एक निजी अस्पताल चलाने वाले युवक विकास की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. इस हमले में विकास के साथ मौजूद दो अन्य लोग भी घायल हो गए.
पुलिस के मुताबिक, विकास जब अपने घर लौट रहा था, तभी कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और कई बार चाकू से हमला कर दिया. वह खून से लथपथ हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पुष्टि की है कि हमला धारदार हथियारों से किया गया. सफीदों थाने के एसएचओ दिनेश कुमार ने बताया कि विकास को किसी ने फोन करके मौके पर बुलाया था.
यह भी पढ़ें: जींद में शादी से इनकार पर दो बहनों पर चलाई गोली, दीदी के देवर ने दिया वारदात को अंजाम
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं इस हत्या के पीछे कोई पेशेवर दुश्मनी तो नहीं है. मृतक विकास स्थानीय भाजपा नेता का बेटा था. परिवार का कहना है कि यह एक सोची-समझी साजिश के तहत हत्या की गई है. परिजनों ने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वे सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे.
इस घटना के बाद राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस हत्याकांड को लेकर राज्य की नायब सिंह सैनी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में माफिया राज चल रहा है और अब तो बीजेपी के लोग भी सुरक्षित नहीं हैं.
सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि हरियाणा में हर दिन हत्या और संगीन अपराधों की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे आम नागरिक भय और आतंक के माहौल में जी रहा है.
aajtak.in