हरियाणा: निजी अस्पताल संचालक की चाकुओं से गोदकर हत्या, BJP नेता का बेटा था मृतक

हरियाणा के जींद में सफीदों क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने एक निजी अस्पताल चलाने वाले युवक विकास की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. विकास भाजपा नेता का बेटा था. पुलिस को शक है कि उसे साजिश के तहत बुलाकर मारा गया है. परिजनों ने 24 घंटे में गिरफ्तारी न होने पर सड़क जाम करने की चेतावनी दी है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

aajtak.in

  • जींद,
  • 25 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

हरियाणा के जींद जिले के सफीदों क्षेत्र में गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां अज्ञात हमलावरों ने एक निजी अस्पताल चलाने वाले युवक विकास की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. इस हमले में विकास के साथ मौजूद दो अन्य लोग भी घायल हो गए.

पुलिस के मुताबिक, विकास जब अपने घर लौट रहा था, तभी कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और कई बार चाकू से हमला कर दिया. वह खून से लथपथ हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पुष्टि की है कि हमला धारदार हथियारों से किया गया. सफीदों थाने के एसएचओ दिनेश कुमार ने बताया कि विकास को किसी ने फोन करके मौके पर बुलाया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जींद में शादी से इनकार पर दो बहनों पर चलाई गोली, दीदी के देवर ने दिया वारदात को अंजाम

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं इस हत्या के पीछे कोई पेशेवर दुश्मनी तो नहीं है. मृतक विकास स्थानीय भाजपा नेता का बेटा था. परिवार का कहना है कि यह एक सोची-समझी साजिश के तहत हत्या की गई है. परिजनों ने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वे सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे.

इस घटना के बाद राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस हत्याकांड को लेकर राज्य की नायब सिंह सैनी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में माफिया राज चल रहा है और अब तो बीजेपी के लोग भी सुरक्षित नहीं हैं.

Advertisement

सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि हरियाणा में हर दिन हत्या और संगीन अपराधों की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे आम नागरिक भय और आतंक के माहौल में जी रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement