4 माह पहले हुई थी शादी, फांसी के फंदे पर लटका मिला महिला का शव

बहादुरगढ़ में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतका के परिजनों का कहना है कि 4 माह पहले ही शादी हुई थी. ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. वहीं पुलिस का कहना है कि मृतका पूजा के पति, सास, ससुर और ननद के खिलाफ भी आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

प्रथम शर्मा

  • बहादुरगढ़,
  • 28 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला. बताया जा रहा है कि महिला की शादी 4 माह पहले ही हुई थी. मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या के बाद शव को फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है.

पुलिस ने पति, सास, ससुर और ननद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद मृतक महिला के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. यह मामला बहादुरगढ़ के शाहपुर गांव का है.

Advertisement

मृतका की पहचान खरखोदा की रहने वाली पूजा के तौर पर हुई है. जानकारी के मुताबिक, पूजा की शादी 6 नवंबर 2022 को बहादुरगढ़ के शाहपुर गांव निवासी नसीब के साथ हुई थी. शादी के समय नसीब सर्वर का काम करता था. लेकिन किसी कारण उसकी नौकरी चली गई थी.  

मृतका की बहन गीता ने बताया कि नसीब और उसके परिवार वाले अक्सर पूजा को कम दहेज लाने का ताने देते थे. उसका बेरोजगार पति नसीब शादी में लिए गए कर्ज को उतारने के लिए रुपये की मांग रहा था. कई बार उसने फोन पर भी पूजा की मां से रुपये मांगे थे. मगर, पूजा का मायका पक्ष भी रुपये देने में असमर्थ था.

पति बार-बार रुपयों की डिमांड करता था 

गीता ने बताया कि पूजा का पति पूजा के साथ नहीं रहना चाहता था. वह पूजा को पसंद नहीं करता था और उसे छोड़ने तक की बात कहता था. साथ ही यह बात किसी को नहीं बताने की धमकी भी दी जाती थी. मृतका के परिजनों का यह भी आरोप है कि पूजा की मौत के बारे में ससुराल पक्ष की तरफ से कई घंटे बाद सूचना दी गई थी. 

Advertisement

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी

वहीं, इस मामले पर पुलिस जांच अधिकारी रविंद्र कुमार का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है. मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. साथ ही परिजनों के बयान के आधार पर पूजा के पति, सास, ससुर और ननद के खिलाफ भी आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement