हरियाणा के फरीदाबाद में दो नाबालिग बच्चों के अपहरण और फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 25 साल के समीम के रूप में हुई है, जो पहले भी मारपीट के चार मामलों में वांछित रहा है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि 5 जून की रात लगभग 9:40 बजे शिव दुर्गा विहार, लकड़पुर गांव निवासी अमन ने अपने चचेरे भाई आशिष की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई.
अमन ने बताया कि आशीष आइसक्रीम खाने के लिए घर से निकला था और वापस नहीं लौटा. जब उन्होंने रिषभ के पिता को कॉल किया तो पता चला कि दोनों लड़के साथ निकले थे और दोनों ही नहीं लौटे हैं.
रिषभ के पिता ने यह भी बताया कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से कॉल आया जिसमें कहा गया कि दोनों बच्चों का अपहरण कर लिया गया है और उन्हें छोड़ने के लिए 30,000 रुपये की फिरौती मांगी गई. यह सुनते ही परिजनों ने सूरजकुंड थाने में शिकायत दर्ज कराई.
जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी समीम को 6 जून को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में समीम ने खुलासा किया कि उसने पहले रिषभ को कॉल कर सिध्ददाता आश्रम के पास बुलाया और फिर अपने साथियों के साथ दोनों बच्चों को कार में बैठाकर एसजीएम नगर स्थित एक होटल में ले गया, जहां उन्हें बंधक बनाकर रखा गया.
इसके बाद समीम ने रिषभ के पिता को फोन कर 30,000 रुपये की फिरौती की मांग की. परिजनों ने समीम के नंबर पर 5,000 रुपये भेज दिए. पुलिस ने इसी मोबाइल लोकेशन के आधार पर समीम को ट्रेस कर दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है और अब उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है. पुलिस ने कहा है कि जल्द ही बाकी आरोपी भी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.
aajtak.in