गुरुग्राम: बेटी से यौन शोषण का आरोपी पिता गिरफ्तार, बेटा भी अरेस्ट

पुलिस के मुताबिक, 17 वर्षीय छात्रा ने अपने स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों को बताया कि उसके पिता और भाई ने उसका यौन उत्पीड़न किया. दोनों ने कहा कि अगर लड़की ने किसी को बताया तो वे उसे जान से मार देंगे.

Advertisement
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो

aajtak.in

  • गुरुग्राम,
  • 21 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

बेटी का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में 46 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में उसके बेटे को भी गिरफ्तार किया गया है. कथित घटना तब सामने आई जब 11वीं कक्षा की छात्रा ने अपने स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों से बात की. इसके बाद प्रिंसिपल और शिक्षक उसे पुलिस स्टेशन ले गए.

पुलिस के मुताबिक, 17 वर्षीय छात्रा ने अपने स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों को बताया कि उसके पिता और भाई ने उसका यौन उत्पीड़न किया. दोनों ने कहा कि अगर लड़की ने किसी को बताया तो वे उसे जान से मार देंगे.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, पीड़िता की काउंसलिंग और पूछताछ के बाद खेड़की दौला पुलिस थाने में POCSO अधिनियम की धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, हमने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें मंगलवार को शहर की एक अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement