कुरुक्षेत्र में शराब ठेकेदार की हत्या... चंडीगढ़ जाते समय किसने मारीं गोलियां, हमलावरों की पहचान करने में जुटी पुलिस

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में शुक्रवार रात शराब ठेकेदार की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. ठेकेदार चंडीगढ़ जा रहा था. रास्ते में शाहबाद के मीना मार्केट में सिगरेट लेने के लिए रुका था, तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. गंभीर रूप से घायल ठेकेदार को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है.

Advertisement
शराब ठेकेदार, जिसकी हुई हत्या. (File) शराब ठेकेदार, जिसकी हुई हत्या. (File)

कमलजीत संधू

  • कुरुक्षेत्र,
  • 14 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद कस्बे में शुक्रवार रात एक शराब ठेकेदार की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान सोनीपत निवासी के रूप में हुई है, जो शाहबाद में शराब ठेके का संचालन कर रहा था. पुलिस के अनुसार, रात करीब 8 बजे ठेकेदार अपनी गाड़ी से चंडीगढ़ जा रहा था. रास्ते में मीना मार्केट के पास उसने सिगरेट लेने के लिए गाड़ी रोकी, तभी अचानक दो बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे.

Advertisement

बदमाशों ने तुरंत ठेकेदार पर 7 से 9 राउंड फायरिंग की, जिनमें से तीन गोलियां सीधे उसे लगीं. फायरिंग के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. आसपास के लोग गोली चलने की आवाज सुनकर बाहर निकले और घायल ठेकेदार को तुरंत मोहड़ी के आदेश अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें: सोनम का शातिर प्लान... किसी दूसरी लड़की की हत्या कर खुद को भी मरा दिखाने की रची थी साजिश, शिलांग पुलिस का सनसनीखेज खुलासा

सूत्रों के अनुसार, मृतक कुछ समय से शाहबाद में शराब ठेका संचालित कर रहा था. आशंका जताई जा रही है कि हत्या किसी रंजिश या ठेके को लेकर हुए विवाद का नतीजा हो सकती है. घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. हमलावरों की पहचान के लिए आसपास इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. घटना के बाद शाहबाद में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement