IPS पूरन कुमार सुसाइड केस में नया मोड़, IAS पत्नी ने पुलिस के सामने रखी नई डिमांड, दे दी चेतावनी

आईपीएस वाई पूरन कुमार की आत्महत्या केस में उनकी पत्नी अमनीत पी कुमार ने सेक्टर-11 के थान में पुलिस को नया आवेदन दिया है. उन्होंने मांग की है कि सुसाइड नोट में दर्ज सभी अधिकारियों को एफआईआर के 'सस्पेक्ट कॉलम' में शामिल किया जाए. परिवार ने अब तक पोस्टमार्टम की अनुमति नहीं दी है. शव चौथे दिन भी सेक्टर-16 अस्पताल की मोर्चरी में रखा है.

Advertisement
IPS पूरन कुमार की पत्नी ने थाने में दिया नया आवेदन (Photo: Screengrab) IPS पूरन कुमार की पत्नी ने थाने में दिया नया आवेदन (Photo: Screengrab)

कमलजीत संधू

  • चंडीगढ़,
  • 10 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या मामले में उनकी पत्नी और आईएएस अधिकारी अमनीत पी कुमार ने अब नया आवेदन देकर पुलिस से बड़ी मांग की है. अमनीत पी कुमार ने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 थाना प्रभारी को पत्र लिखकर कहा है कि सुसाइड नोट में जिन अधिकारियों के नाम दर्ज हैं, उन्हें एफआईआर के 'सस्पेक्ट कॉलम' (संदिग्ध कॉलम) में शामिल किया जाए. उन्होंने कहा है कि इन अधिकारियों के नाम केवल उल्लेख मात्र न रहें, बल्कि उन्हें जांच के दायरे में लाया जाए.

Advertisement

मौत के चार दिन बाद भी अंतिम संस्कार नहीं

अमनीत पी कुमार का यह कदम उस समय सामने आया है जब उनके पति, हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस वाई पूरन कुमार की मौत के चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन परिवार ने अब तक पोस्टमार्टम के लिए सहमति नहीं दी है. शव अभी भी सेक्टर-16 के अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है. परिवार का कहना है कि जब तक न्याय की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए जाते, तब तक वो अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.

आईपीएस पूरन कुमार ने आत्महत्या से पहले 9 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उन्होंने हरियाणा पुलिस के डीजीपी शत्रुजीत कपूर समेत 12 वरिष्ठ आईपीएस और आईएएस अधिकारियों पर जातिगत भेदभाव, मानसिक उत्पीड़न और प्रशासनिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए थे. इस सुसाइड नोट के आधार पर सेक्टर-11 थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी, लेकिन परिवार का आरोप है कि इसमें आरोपियों के नाम सिर्फ 'नामजद' के रूप में जोड़े गए हैं, 'संदिग्ध के रूप में नहीं.

Advertisement

पत्नी अमनीत पी कुमार ने दिया नया आवेदन

अमनीत पी कुमार ने अपने ताजा आवेदन में लिखा है कि यह मामला सिर्फ आत्महत्या नहीं बल्कि लगातार मानसिक शोषण का परिणाम है, इसलिए निष्पक्ष जांच के लिए सभी नामित अफसरों को संदिग्ध सूची में रखा जाए. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो परिवार आगे कानूनी कदम उठाने को मजबूर होगा.

इस बीच, चंडीगढ़ पुलिस और हरियाणा सरकार पर कार्रवाई को लेकर दबाव बढ़ता जा रहा है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहले ही परिवार से मिल चुके हैं, लेकिन परिवार अब 'पहले न्याय, फिर अंतिम विदाई' की मांग पर अड़ा हुआ है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement