Haryana civic polls: हरियाणा में निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, बड़ी संख्या में मतदान करने पहुंच रहे लोग

हरियाणा में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गए हैं. जिसके बाद से ही लोग पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंच रहे हैं. इसी बीच अंबाला के एक पोलिंग बूथ से मतदान का फोटो-वीडियो आया है. जहां बड़ी संख्या में मतदाता वोट देने पहुंच रहे हैं.

Advertisement
हरियाणा में स्थानीय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू (सांकेतिक तस्वीर) हरियाणा में स्थानीय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू (सांकेतिक तस्वीर)

कमलजीत संधू

  • गुरुग्राम,
  • 02 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST

हरियाणा में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए रविवार को मतदान शुरू हो गए हैं. वोटिंग के दौरान किसी तरह का बवाल न होने पाए, इसको लेकर राज्य चुनाव आयोग ने व्यापक प्रबंध किए हैं.  साथ ही चुनाव से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को शांतिपूर्वक व निष्पक्ष चुनाव करवाने की हिदायत दी गई है.

मतदान में 7 नगर निगमों के मेयर, वॉर्ड्स और 21 नगर पालिकाओं के अध्यक्ष के लिए मतदान होगा. इसके अलावा चार नगर परिषदों के अध्यक्ष और उनके वॉर्ड में भी मतदान होगा. नगर निगमों में गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक, करनाल, और यमुनानगर शामिल है.
 

Advertisement

यह भी पढ़ें: हैदराबाद के लोकल चुनाव में बीजेपी वोकल, असदुद्दीन ओवैसी ने किया पलटवार

अंबाला और सोनीपत में मेयर के उप चुनाव के लिए ही पड़ेंगे वोट

अंबाला और सोनीपत नगर निगम में केवल मेयर के उप चुनाव के लिए ही वोट डाले जायेंगे. नगर परिषद में अंबाला सदर, पटौदी जटौली मंडी, थानेसर और सिरसा शामिल है. वहीं, सोहना नगर परिषद में प्रधान पद के उप चुनाव के लिए मतदान होगा. इसके अलावा असंध और ईस्माईलाबाद, नगरपालिकाओं के प्रधान पद के लिए होने वाले उप चुनाव के लिए भी वोट डाले जाएंगे.

9 नगर निगमों में मेयर पद के लिए 39 प्रत्याशी हैं मैदान में

पांच नगर परिषदों के लिए कुल 27 प्रत्याशी अध्यक्ष पद की दौड़ में हैं. वहीं, 23 नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए कुल 151 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. मतदान के दिन शराब बिक्री पर पूरी तरीके से रोक रहेगी. अगर कहीं भी नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement