हरियाणा: 10वीं और 12वीं के छात्रों को मिलेगा तोहफा, खट्टर सरकार देगी मुफ्त टैबलेट

हरियाणा की खट्टर सरकार स्कूली छात्रों को मुफ्त टैबलेट देगी. जानकारी के मुताबिक राज्य के 119 खंडों मे पांच लाख टैबलेट वितरण समारोह भी गुरुवार से शुरू होगा.

Advertisement
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो) हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • चंडीगढ़ ,
  • 04 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:56 AM IST
  • हरियाणा सरकार का छात्रों को तोहफा
  • सरकार बांटेगी पांच लाख टैबलेट

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर गुरुवार को ई-अधिगम योजना का शुभारंभ करने जा रहे हैं. जिसके तहत रोहतक स्थित महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय के टैगोर ऑडिटोरियम में रोहतक शहर के सरकारी स्कूलों की बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए जाएंगे. यही नहीं, राज्य के 119 खंडों मे पांच लाख टैबलेट वितरण समारोह भी इसी दिन शुरू होगा. ऐसे में अन्य जिलों में मंत्री, सांसद, विधायक और बाकी गेस्ट इसी दिन टैबलेट वितरित करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री प्रदेश के सभी जिलों से वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे और बच्चों से संवाद करेंगे.

Advertisement

बता दें कि बुधवार को, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के सोशल मीडिया अकाउंट्स से जानकारी देते हुए बताया गया कि हरियाणा सरकार कक्षा 10 से कक्षा 12 तक के छात्रों को गुरुवार को मुफ्त टैबलेट वितरित करेगी. इन मुफ्त टैबलेट में व्यक्तिगत और अनुकूली शिक्षण सॉफ्टवेयर के अलावा प्रीलोडेड सामग्री होगी. साथ ही 5 लाख छात्रों को फ्री डाटा भी दिया जाएगा.

दी गई जानकारी के मुताबिक 5 मई को रोहतक में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के टैगोर सभागार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में टैबलेट वितरण समारोह होगा. हरियाणा सरकार द्वारा इस योजना का नाम 'ई-लर्निंग-एडवांस डिजिटल हरियाणा इनिशिएटिव ऑफ गवर्नमेंट विद एडेप्टिव मॉड्यूल्स' रखा गया है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि टैबलेट और डेटा छात्रों के लिए उपकरण हैं जो उन्हें 21वीं सदी का कौशल हासिल करने और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके लिए नए अवसर खोलने में मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि ई-लर्निंग के माध्यम से हरियाणा के छात्र, ग्लोबल छात्र बनेंगे. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement