'शादी के लिए माता-पिता की रजामंदी पर बने कानून', बीजेपी विधायक ने हरियाणा विधानसभा में उठाया मुद्दा

हरियाणा विधानसभा में बीजेपी विधायक राम कुमार गौतम ने शादी से पहले पैरेंट्स की अनुमति अनिवार्य करने का कानून बनाने की मांग की. उन्होंने कहा कि कई बार बच्चों के भाग जाने पर परिवारों को आत्महत्या जैसी नौबत आ जाती है.

Advertisement
बीजेपी विधायक राम कुमार गौतम ने विधानसभा में अहम मुद्दा उठाया है. (Photo- Screengrab) बीजेपी विधायक राम कुमार गौतम ने विधानसभा में अहम मुद्दा उठाया है. (Photo- Screengrab)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

हरियाणा विधानसभा में मंगलवार को शून्यकाल के दौरान बीजेपी विधायक राम कुमार गौतम ने एक नए कानून की मांग उठाई. सफीदों सीट से विधायक गौतम ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए यह जरूरी है कि लड़के-लड़कियों की शादी से पहले पैरेंट्स की अनुमति अनिवार्य हो.

राम कुमार गौतम ने कहा, "लड़के-लड़कियां भाग जाते हैं... कई मामलों में ऐसा हुआ है कि बाद में पैरेंट्स को आत्महत्या तक करनी पड़ी. मेरी सरकार से मांग है कि ऐसा कानून बनाया जाए, जिसमें शादी से पहले माता-पिता की अनुमति लेना अनिवार्य हो."

Advertisement

यह भी पढ़ें: '1984 दंगा पीड़ित परिवारों को मिलेगी नौकरी', हरियाणा के सीएम सैनी ने सदन में किया ऐलान

शून्यकाल के दौरान उन्होंने जमीन के कलेक्टर रेट्स का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि कई जगहों पर कलेक्टर रेट और मार्केट रेट के बीच बड़ा अंतर है. इस अंतर को ठीक करना जरूरी है क्योंकि इससे भ्रष्टाचार को रोकने में मदद मिलेगी.

विधायक के बोलने का निर्धारित समय पूरा होने पर विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने उन्हें बैठने को कहा, लेकिन राम कुमार गौतम ने बोलना जारी रखने की कोशिश की, जिस पर स्पीकर ने हस्तक्षेप करते हुए कहा, "अगर आप इसके आगे कुछ कहना चाहते हैं तो नोटिस दें. जो भी करना होगा, मैं उसके अनुसार कार्रवाई करूंगा."

यह भी पढ़ें: 'गली नहीं है, सभा है...', हरियाणा विधानसभा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भड़के स्पीकर

Advertisement

बीजेपी विधायक राम कुमार गौतम की यह मांग अब बहस का विषय बन सकती है कि क्या शादी जैसे निजी फैसले में पैरेंट्स की अनुमति को कानूनी रूप से बाध्यकारी बनाया जा सकता है. गौरतलब है कि वह पहले जननायक जनता पार्टी (JJP) से जुड़े हुए थे और 2024 हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement