करनाल में दो युवकों के पास जिंदा हैंड ग्रेनेड मिलने से मची सनसनी, STF ने किया गिरफ्तार

हरियाणा के करनाल में दो युवकों के पास से जिंदा हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. STF द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया. आरोपी भानु राणा गैंग से जुड़े बताए जा रहे हैं. अब पुलिस पूछताछ में इनसे विस्फोटक लाने के मकसद का खुलासा करने की कोशिश करेगी.

Advertisement
युवकों के पास मिला हैंड ग्रेनेड युवकों के पास मिला हैंड ग्रेनेड

संजीव शर्मा

  • करनाल,
  • 14 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

हरियाणा के करनाल में सेक्टर-13 में रहने वाले दो युवकों के पास से जिंदा हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया है. इस खबर के सामने आते ही इलाके में सनसनी मच गई. इस गंभीर मामले में STF (स्पेशल टास्क फोर्स) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तारी के बाद बम स्क्वॉड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने हैंड ग्रेनेड को सुरक्षित तरीके से नष्ट किया. इसके बाद शुक्रवार को दोनों आरोपियों को करनाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उन्हें 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. 

Advertisement

अब पुलिस गहन पूछताछ के जरिये यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि आखिर इनका मकसद क्या था और ये विस्फोटक कहां से और क्यों लाए गए. सूत्रों के अनुसार, दोनों युवक कुख्यात भानु राणा गैंग से जुड़े हुए हैं, जो पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है. 

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं ये युवक किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में तो नहीं थे. एसटीएफ की टीम इनसे गैंग कनेक्शन, हथियारों की सप्लाई चेन और संभावित टारगेट्स को लेकर गहनता से पूछताछ कर रही है. करनाल पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच का दायरा बढ़ा दिया है और अन्य संदिग्धों पर भी नजर रखी जा रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement