गुरमीत राम रहीम रेप के मामले में 20 साल की सजा काट रहा है. कोर्ट के आदेश पर अब राम रहीम के डेरे की तलाशी ली जा रही है. उसके डेरे से कई तरह की चीज़ें बरामद की जा सकती हैं. राम रहीम के जेल जाते ही उसके करोड़ों के कारोबार पर भी काफी असर पड़ा है, 800 करोड़ का कारोबार लगभग बंद हो गया है. राम रहीम का लक्ष्य इस कारोबार को 5000 करोड़ तक ले जाने का था.
दैनिक भास्कर अखबार के मुताबिक, राम रहीम के जेल में जाने के बाद डेरे की 14 कंपनियां, 8 स्कूल-कॉलेज, फाइव स्टार होटल समेत कुल 52 दुकानों पर ताले लगे हैं.
तलाशी से पहले ही राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा ने स्वीकारी जमीन के नीचे कंकाल होने की बात
खबर के मुताबिक, इस दौरान कई बैंक खातों को सील कर दिया गया है. 800 करोड़ का कारोबार बंद होने के कारण करीब 8000 लोग बेरोजगार हो गए हैं. कई लोगों ने सिरसा छोड़ना शुरू कर दिया है. रामरहीम के समर्थकों ने देशभर में करीब 400 MSG स्टोरों को बंद कर दिया है, जिससे काफी फर्क पड़ा है.
आपको बता दें कि 2008 से लेकर अभी तक गुरमीत राम रहीम ने करीब 14 कंपनियां खड़ी कर ली थी. राम रहीम का लक्ष्य था कि अगले 5 साल में अपने इस 800 करोड़ के कारोबार को 5000 करोड़ तक पहुंचाए.
डेरा मुख्यालय में 2 रूम सील, भारी मात्रा में कैश-प्लास्टिक करेंसी बरामद
काफी बड़ा है डेरा का साम्राज्य
डेरा की हरियाणा के सिरसा में लगभग 700 एकड़ खेती की जमीन है. तीन अस्पताल, एक इंटरनेशनल आई बैंक, गैस स्टेशन और मार्केट कॉम्प्लेक्स के अलावा दुनिया में करीब 250 आश्रम हैं. इसके अलावा डेरा के तमाम बैंक अकाउंट भी हैं जो अभी तक सामने नहीं आए हैं. डेरा प्रमुख के पास लग्जरी कारों का एक लंबा काफिला भी है.
1948 में हुई थी डेरे की स्थापना
डेरा सच्चा सौदा की स्थापना 1948 में शाह मस्ताना महाराज ने की थी. शाह मस्ताना महाराज के बाद डेरा की गद्दी शाह सतनाम महाराज ने संभाली. उन्होंने साल 1990 में अपने अनुयायी संत गुरमीत सिंह को गद्दी सौंप दी. इसके बाद संत गुरमीत राम का नाम संत गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा कर दिया गया.
मोहित ग्रोवर