लॉरेंस बिश्नोई की सिंडकेट के सबसे कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी राजस्थान की रिवाल्वर रानी उर्फ मैडम माया अनुराधा चौधरी के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहा है. इस शादी को लेकर कोर्ट ने उन्हें 6 घंटे की कस्टडी पैरोल भी दे दी है. बताया जा रहा है कि संदीप उर्फ काला जठेड़ी के चाचा की मौत की वजह से घर में अभी शादी जैसा माहौल नजर नहीं आ रहा है. बताया जा रहा है कि 10 मार्च को उनकी तेरहवीं है, उसके बाद गांव जठेड़ी में शादी की सभी रस्मों को निभाया जाएगा.
उत्तर भारत के कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी रिवॉलर अनुराधा चौधरी की शादी 12 मार्च को होगी. दोनों की शादी का कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि दिल्ली के द्वारका में एक निजी गार्डन में दोनों सात फेरे लेंगे. जिसे लेकर परिवार में खुशी का माहौल है. लेकिन संदीप के चाचा की मौत के कारणों के चलते 10 मार्च के बाद ही शादी की रस्में शुरू होंगी.
12 मार्च को होगी संदीप उर्फ काला जठेड़ी और अनुराधा की शादी
11 तारीख को महंदी का प्रोग्राम होगा और 12 मार्च को इनकी शादी होगी फिर गृह प्रवेश. इस शादी को लेकर दोनों के परिवार में खुशियों का माहौल है. इस दौरान काला जठेड़ी तिहाड़ जेल से जबरदस्त पुलिस सुरक्षा घेरे के बीच बाहर आएगा और शादी के मंडप में पहुंचेगा. शादी की रस्म पूरी होने के बाद ठीक शाम 4 बजे उसे वापस उसे तिहाड़ जेल भी पहुंच जाएगा.
जानकारी के मुताबिक काला जठेड़ी और अनुराधा की शादी और फिर 13 मार्च को हरियाणा के जठेड़ी गांव में गृह प्रवेश की रस्म के लिए तीनों राज्यों की पुलिस ने अपनी बेस्ट टीम को मैदान में उतारने का फैसला किया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, SWAT और द्वारका पुलिस स्टेशन के स्पेशलिस्ट पुलिसवालों की एक खास टीम बनाई गई है.
सुरक्षा के लिए स्पेशलिस्ट पुलिसवालों की टीम बनाई गई
इस टीम में शामिल वो लोग हैं जो लेटेस्ट ऑटोमेटिक वेपन से लैस, किसी भी हमले से निपटने में माहिर हैं. इनमें से ज्यादातर पुलिसवाले वर्दी में नही बल्कि बकायदा सूट-बूट में होंगे. जेल से लेकर शादी के मंडप तक ये हर जगह, हर पल काला जठेड़ी के ही इर्द-गिर्द मौजूद होंगे. शादी के मंडप में भले ही काला का फेवरेट हरियाणवी संगीत बज रहा हो. लेकिन इन पुलिसवालों को थिरकने की इजाजत नहीं होगी.
पवन राठी