गुरुग्राम में जयपुर जा रही बस पलटी, दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की मौत, मासूम समेत 20 से अधिक घायल

गुरुग्राम के पचगांव चौक पर दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शनिवार सुबह बस हादसे में दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल अशोक कुमार की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. बस ने सामने आई वैगन-आर को बचाने की कोशिश में नियंत्रण खो दिया और पलट गई. घायल यात्रियों में एक बच्ची समेत कई की हालत गंभीर है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI) प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

aajtak.in

  • गुरुग्राम,
  • 21 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

गुरुग्राम के पास शनिवार सुबह दिल्ली-जयपुर हाईवे पर पचगांव चौक के पास सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल अशोक कुमार (39) की मौत हो गई. वहीं इस घटना में 20 से अधिक यात्री घायल हो गए. बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब राजस्थान रोडवेज की बस दिल्ली से जयपुर जा रही थी.

पुलिस के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 9:30 बजे हुआ. बस के सामने अचानक एक वैगन-आर (Wagon R) कार हाईवे पर आ गई. बस चालक ने टक्कर से बचने की कोशिश की. मगर, बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में अलवर जिले के मोलावास गांव के रहने वाले हेड कॉन्स्टेबल अशोक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में 1 करोड़ की ड्रग्स के साथ 7 विदेशी नागरिक समेत 8 तस्कर गिरफ्तार, NDPS और विदेशी कानून की धाराएं लागू

वहीं, इस हादसे में बस में सवार कई यात्रियों को गंभीर चोटें आईं. बस कंडक्टर और एक बच्ची को गंभीर हालत में बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में 9 वर्षीय अराध्या, रामकिशन, विश्वास और आस्था शामिल हैं. अन्य घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

मृतक अशोक कुमार के भाई ने बताया कि वह अपनी बेटी को भी साथ ले जाने वाले थे, लेकिन समय की कमी के कारण उसे घर भेज दिया. यह निर्णय परिवार के लिए दुखद राहत साबित हुआ.

फिलहाल, पुलिस ने बस को क्रेन की मदद से सड़क से हटाया और हादसे की जांच शुरू कर दी है. वैगन-आर कार में कौन लोग सवार थे, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है. पुलिस घायलों की पहचान करने और दुर्घटना की विस्तृत जांच में जुटी हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement