हरियाणा के पंचकूला जिले में पिंजौर के पास हरियाणा रोडवेज की एक बस पलट गई है. इस हादसे में 40 से ज्यादा स्कूल के बच्चे घायल हो गए हैं. घायलों को पिंजौर के अस्पताल और पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित सिविल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. गंभीर हालत को देखते हुए एक महिला को पीजीआई चंडीगढ़ में रेफर किया गया है.
फिलहाल हादसे का कारण बस ड्राइवर द्वारा ओवर स्पीड बताया जा रहा है. बस में ज्यादा सवारियां होना यानी ओवरलोड और सड़क की खस्ता हालत भी हादसे का अतिरिक्त कारण बताया जा रहा है. यह हादसा पिंजौर के नौलटा गांव के पास हुआ है. स्थानीय नेता और विधायक भी अस्पताल पहुंचे हैं और घायलों का हाल जाना है. फिलहाल विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.
कमलजीत संधू