हरियाणा को नया डीजीपी मिल गया है. शत्रुजीत सिंह कपूर राज्य के नए डीजीपी होंगे. राज्य की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी कपूर के नाम पर मुहर लगा दी है. वो पीके अग्रवाल की जगह लेंगे.
अग्रवाल 15 अगस्त को रिटायर हो गए हैं. सरकार की तरफ से अगले ही दिन यानी 16 अगस्त को नए डीजीपी का नाम फाइनल कर दिया गया है. हरियाणा सरकार की तरफ से संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के पास सीनियर आईपीएस अफसरों के नाम भेजे थे. उनमें एक नाम कपूर का भी था. इसके अलावा, पैनल में मोहम्मद अकील और रमेश चंद्र मिश्रा का नाम भी था.
कम से कम दो साल तक डीजीपी रहेंगे कपूर
शत्रुजीत सिंह कपूर को कार्यभार संभालने की तारीख से कम से कम दो साल के न्यूनतम कार्यकाल के लिए हरियाणा के पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है.
सरकार ने ये तीन नाम भेजे थे
कपूर के एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने बी.टेक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) किया है. मूल रूप से हरियाणा के जींद के रहने वाले हैं. 1966 में जन्म हुआ है. 31 अक्टूबर 2026 को रिटायर होंगे. वे डीजीआई, आईजी और एडीजीपी भी रहे हैं.
'सही मायने में अखंड भारत का सपना अब हुआ साकार', CM खट्टर ने क्यों कहा ऐसा?
इसके अलावा, जिन दो अन्य आईपीएस के नाम यूपीएससी के पास भेजे गए थे, उनमें एक नाम मोहम्मद अकील का है. वे 1989 बैच के आईपीएस अफसर हैं. बी. टेक (सिविल इंजीनियरिंग) की है. यूपी के अलीगढ़ के रहने वाले हैं. 31 दिसंबर 2025 को रिटायर होंगे.
तीसरा नाम रमेश चंद्र मिश्रा का नाम है. वे भी 1989 बैच के आईपीएस हैं. मिश्रा यूपी के फतेहपुर के रहने वाले हैं. वे 30 जून 2024 को रिटायर होंगे.
UPSC ने तीन अफसरों के नाम शॉर्टलिस्ट किए थे
इससे पहले संघ लोक सेवा आयोग की बैठक में कमेटी मेंबर्स मुख्य सचिव संजीव कौशल और राज्य के डीजीपी अग्रवाल (अब रिटायर) भी शामिल हुए थे. तीन आईपीएस अधिकारियों आरसी मिश्रा और मोहम्मद अकील (दोनों 1989 बैच के) और शत्रुजीत कपूर (1990 बैच) के नाम शॉर्टलिस्ट किए गए थे. इनमें एक नाम पर सीएम को मुहर लगानी थी.
'CM बयान देते हैं, लेकिन हरियाणा पुलिस मदद नहीं करती', गहलोत का खट्टर पर पलटवार
'सीएम खट्टर की पसंद हैं कपूर'
न्यूज एजेंसी को सूत्रों ने बताया था कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की पहली पसंद शत्रुजीत सिंह कपूर हैं. बुधवार को सीएम ने उनके नाम पर मंजूरी दे दी. कपूर अभी तक राज्य के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक थे. सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुसार यूपीएससी द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए तीन आईपीएस अधिकारियों में से राज्य सरकार को नियमित डीजीपी की नियुक्ति के लिए एक अधिकारी के नाम को फाइनल करना था.
एक महीने पहले राज्य सरकार ने तीन अधिकारियों के नाम शॉर्टलिस्ट करने के लिए 9 आईपीएस अधिकारियों के नाम का प्रस्ताव यूपीएससी को भेजा था.
कमलजीत संधू