अहमदाबाद में हाईवे पर स्थित नर्मदा कैनाल पुल की स्थिति चिंताजनक है. पुल पर एक बोर्ड लगा है जिस पर 'पुल संकरा और भयजनक है, कृपया सावधानी से चलें' लिखा है, जो प्रशासन को पुल की खतरनाक स्थिति की जानकारी होने का संकेत देता है.