गुजरात में हाहाकार मचा है. पिछले 24 घंटे में गुजरात के 33 जिले पानी-पानी हो चुके हैं. एक दिन में 14 इंच तक बारिश हो रही है. मतलब कुछ जगहों पर तो एक दिन में 350 मिलीमीटर बारिश हो गई है. स्कूलों में छुट्टियां हैं. 17 हजार लोग बचाये जा चुके हैं. एनडीआरएफ एसडीआरएफ फायर विभाग पुलिस सब अलर्ट पर हैं. फिर भी 3 लोगों की जान चली गई है. मुसीबत ये है कि ये आफत अभी एक-दो दिन और बनी रहेगी.