गुजरात में 19 प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों ने फीस में 10-20% की वृद्धि की है, और अगले साल भी इतनी ही वृद्धि की घोषणा की है, जिससे सालाना फीस 10-12 लाख रुपये तक पहुंच गई है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. विपिन पटेल ने चिंता व्यक्त की कि 'जो छात्र ज्यादा खर्च करके पढ़ाई में जाएगा, तो उसका सेवा में कोई वृद्धि रहेगा नहीं' और वह खर्च की वसूली पर ध्यान केंद्रित कर सकता है.