गुजरात चुनाव का दो चरणों में मतदान हुआ है. पहले चरण में सौराष्ट्र-कच्छ और राज्य के दक्षिणी हिस्सों के 19 जिलों की 89 सीटों पर वोटिंग हुई थी. पहले चरण में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के अलावा 36 अन्य राजनीतिक दलों ने उम्मीदवार उतारे थे. आजतक के Exit Poll के मुताबिक, गुजरात में बीजेपी को 129 से 152 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को 16 से 30 सीट, आम आदमी पार्टी को 9 से 21 और अन्य को 2 से 6 सीटें मिलने का अनुमान है.
The Bharatiya Janata Party is likely to return to power in Gujarat with win in the state Assembly elections, a poll of exit polls showed. As per Aaj Tak Exit Poll, BJP may get 129 to 152 seats in Gujarat while Congress is expected to get 16 to 30 seats, Aam Aadmi Party 9 to 21 seats.