अहमदाबाद में जुलाई 2008 में हुए सीरियल बम धमाकों के मामले में कोर्ट ने 49 दोषियों में से 38 को सजा-ए-मौत सुनाई है. बाकी के 11 दोषियों को उम्र कैद की सज़ा सुनाई है. घटना के 13 साल बाद ये ऐतिहासिक फैसला आया है जहां एक साथ इतनी बड़ी संख्या में दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई है. सात हजार पन्नों के फैसले में अदालत ने इस गुनाह को rarest of rare करार दिया. इस फैसले से पहले केवल राजीव गांधी हत्याकांड के मामले में ही एक साथ 26 लोगों को सजा-ए-मौत सुनाई गई थी. इस वीडियो में देखें क्या है ये पूरा मामला?
The historic decision of the death penalty for 38 convicts and life imprisonment for 11 in Ahmedabad serial blasts has come after almost 13 years. Last week, a special court in Gujarat convicted 49 people and acquitted 28 others in connection with the blasts. Watch this video to know the full judgement.