Indian Railways: गुजरात के इस स्टेशन से गुजरने वाली 19 ट्रेनों का बदला रूट, देखें पूरी लिस्ट

पश्चिम रेलवे के वडोदरा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 पर इंजीनियरिंग कार्य के चलते 21 जून 2024 से 8 सितंबर 2024 तक ब्लॉक लिया जा रहा है. जिसके कारण कुछ ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट होंगी. आइए देखते हैं किन ट्रेनों का रूट डायवर्ट रहेगा.

Advertisement
Indian Railways Train Update Indian Railways Train Update

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद,
  • 21 जून 2024,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए पटरियों में बदलाव के साथ लगातार यार्ड के रिमॉडलिंग का काम करता रहता है. जिससे कम समय में सुविधाजनक यात्रा कराई जा सके. इसी के तहत पश्चिम रेलवे के वडोदरा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 पर इंजीनियरिंग कार्य के चलते 21 जून 2024 से 8 सितंबर 2024 तक ब्लॉक लिया जा रहा है. जिसके कारण कुछ ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट होंगी.

Advertisement

शॉर्ट टर्मिनेट (समाप्त) होने वाली ट्रेनें:

1. 21 जून से 7 सितंबर 2024 तक ट्रेन 19820 कोटा-वडोदरा एक्सप्रेस छायापुरी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा छायापुरी-वड़ोदरा के बीच आंशिक निरस्त रहेगी.

2. 21 जून से 8 सितंबर 2024 तक ट्रेन संख्या 09392 गोधरा-वड़ोदरा मेमू छायापुरी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा छायापुरी-वड़ोदरा के बीच आंशिक निरस्त रहेगी.

3. 21 जून से 8 सितंबर 2024 तक ट्रेन संख्या 09328 अहमदाबाद-वडोदरा मेमू बाजवा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा यह ट्रेन बाजवा-वडोदरा के बीच आंशिक निरस्त रहेगी.

4. 21 जून से 8 सितंबर 2024 तक ट्रेन संख्या 09312 अहमदाबाद-वडोदरा मेमू बाजवा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा यह ट्रेन बाजवा-वडोदरा के बीच आंशिक निरस्त रहेगी.

5. 21 जून से 8 सितंबर 2024 तक ट्रेन संख्या 09316 अहमदाबाद-वडोदरा मेमू बाजवा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा यह ट्रेन बाजवा-वडोदरा के बीच आंशिक निरस्त रहेगी.

Advertisement

6. 21 जून से 8 सितंबर 2024 तक ट्रेन संख्या 09320 दाहोद-वड़ोदरा मेमू छायापुरी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा छायापुरी-वड़ोदरा के बीच आंशिक निरस्त रहेगी.

7. 21 जून से 8 सितंबर 2024 तक ट्रेन संख्या 19036 अहमदाबाद-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस बाजवा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा यह ट्रेन बाजवा-वडोदरा के बीच आंशिक निरस्त रहेगी.

8. 21 जून से 8 सितंबर 2024 तक ट्रेन संख्या 09161 वलसाड-वड़ोदरा पैसेंजर मियागाम करजन स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा मियागाम करजन-वड़ोदरा के बीच आंशिक निरस्त रहेगी.

शॉर्ट ओरिजिनेट (प्रारम्भ) होने वाली ट्रेनें :

1. 22 जून से 8 सितंबर 2024 तक ट्रेन संख्या 19819 वडोदरा-कोटा एक्सप्रेस छायापुरी स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा यह ट्रेन वडोदरा-छायापुरी के बीच आंशिक निरस्त रहेगी.

2. 21 जून से 8 सितंबर 2024 तक ट्रेन संख्या 09273 वडोदरा-अहमदाबाद मेमू बाजवा स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा वडोदरा-बाजवा के बीच आंशिक निरस्त रहेगी.

3. 21 जून से 8 सितंबर 2024 तक ट्रेन संख्या 09391 वडोदरा-गोधरा मेमू छायापुरी स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा यह ट्रेन वडोदरा-छायापुरी के बीच आंशिक निरस्त रहेगी.

4. 21 जून से 8 सितंबर 2024 तक ट्रेन संख्या 09327 वडोदरा-अहमदाबाद मेमू बाजवा स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा वडोदरा-बाजवा के बीच आंशिक निरस्त रहेगी.

5. 21 जून से 8 सितंबर 2024 तक ट्रेन संख्या 09311 वडोदरा-अहमदाबाद मेमू बाजवा स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा वडोदरा-बाजवा के बीच आंशिक निरस्त रहेगी.

Advertisement

6. 21 जून से 8 सितंबर 2024 तक ट्रेन संख्या 09317 वडोदरा-दाहोद मेमू छायापुरी स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा यह ट्रेन वडोदरा-छायापुरी के बीच आंशिक निरस्त रहेगी.

7. 21 जून से 8 सितंबर 2024 तक ट्रेन संख्या 19035 वडोदरा-अहमदाबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस बाजवा स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा वडोदरा-बाजवा के बीच आंशिक निरस्त रहेगी.

8. 21 जून से 8 सितंबर 2024 तक ट्रेन संख्या 09162 वडोदरा-वलसाड पैसेंजर मियागाम करजन स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा वडोदरा-मियागाम करजन के बीच आंशिक निरस्त रहेगी.

9. 21 जून से 8 सितंबर 2024 तक ट्रेन संख्या 09495 वडोदरा-अहमदाबाद पैसेंजर वडोदरा के स्थान पर प्रतापनगर स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी.

10. 21 जून से 8 सितंबर 2024 तक ट्रेन संख्या 09319 वडोदरा-दाहोद मेमू छायापुरी स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा यह ट्रेन वडोदरा-छायापुरी के बीच आंशिक निरस्त रहेगी.

11.  21 जून से 8 सितंबर 2024 तक ट्रेन संख्या 22959 वडोदरा-जामनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस बाजवा स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा वडोदरा-बाजवा के बीच आंशिक निरस्त रहेगी.

यात्री ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में अधिक जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकते है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement