गुजरात के सुरेन्द्रनगर से हत्या का सनसनीख मामला सामने आया है. जहां प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर युवक ने युवती की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की.
बता दें, वढवाण शहर में बुधवार सुबह एकतरफा प्यार में की गई हत्या ने सबको हिला कर रख दिया. पायल नाम की युवती जब अपने घर से काम के लिए निकली तो रास्ते में अमन नाम का युवक ने उसे रोका और चाकू से एक के बाद एक 10 से ज्यादा वार कर दिए.
चाकू से गोदकर युवती की हत्या
घटना के बाद पायल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह खबर मिलते ही पायल के परिवार में आक्रोश फैल गया. गुस्से में परिवार वालों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा और तब तक अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया जब तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं करती.
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक अमन को कुछ घंटों में पकड़ लिया. पूछताछ में अमन ने बताया कि वह पायल से प्रेम करता था और शादी करना चाहता था. लेकिन पायल ने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया था. इसके बाद वह लगातार पायल पर दबाव बना रहा था. जब पायल ने बात नहीं मानी तो अमन ने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है कि इस वारदात में कोई और भी शामिल था या नहीं. फिलहाल परिवार ने पायल का अंतिम संस्कार कर दिया है लेकिन यह घटना समाज के सामने एक बड़ा सवाल छोड़ गई है कि एकतरफा प्यार की जिद कब तक लड़कियों की जान लेती रहेगी.
ब्रिजेश दोशी