'दस साल पहले भारत में थे सिर्फ 100 स्टार्टअप, आज 1 लाख से ज्यादा हुए', वाइब्रेंट गुजरात समिट में बोले PM मोदी

दस साल पहले भारत में सिर्फ 100 स्टार्टअप थे, जो अब बढ़कर 1 लाख 15 हजार हो चुके हैं. यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात समिट के उद्घाटन के मौके पर गुजरात की राजधानी गांधीनगर में कहीं.

Advertisement
PM Modi PM Modi

अतुल तिवारी

  • गांधीनगर,
  • 10 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुजरात की राजधानी गांधीनगर में 'वाइब्रेंट गुजरात समिट' का शुभारंभ किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा,'दस साल पहले भारत में सिर्फ 100 स्टार्टअप थे, जो अब बढ़कर 1 लाख 15 हजार हो चुके हैं. भारत की आज़ादी के 75 साल पूरे हुए. 100 साल पूरे होने पर हमने विकसित भारत का लक्ष्य रखा है.'

Advertisement

पीएम मोदी ने आगे कहा कि यह 25 साल भारत का अमृत काल है. नूतन सिद्धियों का यह काल है और अमृत काल की यह पहली समिट है. इस समिट में 100 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि आए हैं, जो भारत की विकास गाथा के सहयोगी हैं. उन्होंने आगे कहा,'भूतकाल में भारत की आबादी के 75 साल पूरे हुए. अब भारत अगले 25 साल के लक्ष्य पर काम कर रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि 100 से ज्यादा देश के प्रतियोगी भारत की इस विकास यात्रा में सहयोगी हैं.

भारत-UAE ने रिश्तों को दी नई उड़ान

उन्होंने आगे कहा कि यूएई के राष्ट्रपति का वाइब्रेंट गुजरात समिट में शामिल होना खुशी की बात है. उनका चीफ गेस्ट के तौर पर आना आत्मीय संबंध का प्रतीक है.  समिट में भारत और UAE ने फूड पार्क, रिन्यूएबल एनर्जी, पोर्ट के विकास के लिए समझौते किए हैं. UAE ने GIFT सिटी में काम शुरू किया है. भारत-UAE ने जिस तरह अपने रिश्तों को एक नई ऊंचाई दी है, उसका क्रेडिज यूएई के राष्ट्रपति को जाता है.

Advertisement

गेट वे टू द फ्यूचर थीम के साथ बढ़ रहे

उन्होंने आगे कहा कि अफ्रीका के प्रेसिडेंट के यहां आने से रिश्ते और मजबूत हुए हैं. चेक गणराज्य लंबे समय से वाइब्रेंट के जरिए जुड़ा रहा है. पिछले 20 बर्षों मे इस समिट ने नए विचारों को प्लेटफॉर्म दिया है. अब वाइब्रेंट गुजरात गेट वे टू द फ्यूचर थीम के साथ आगे बढ़ रहा है. भारत I2U2 के साथ इसको मजबूत कर रहा है.

विश्व मित्र की भूमिका में आगे बढ़ रहा भारत

पीएम मोदी ने कहा कि वन वर्ल्ड वन फॅमिली विश्व की आवश्यकता है और भारत विश्व मित्र की भूमिका मे आगे बढ़ रहा है. भारत ने विश्व को भरोसा दिलाया है कि साझा लक्ष्य को हम तय करके पूरा कर सकते हैं. कुछ समय पहले वाइब्रेंट समिट को 20 साल हुए, जिसने नये आईडिया को जन्म दिया. वन वर्ल्ड, वन फैमिली, वन फ्यूचर का सिद्धांत विश्व के लिये जरूरी है. भारत विश्व मित्र की भूमिका में आगे बढ़ रहा है. भारत ने विश्व को भरोसा दिया है कि साझा लक्ष्य तय कर उसे प्राप्त कर सकते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement