गुजरात: 8 सेकेंड का ये VIDEO रोक देगा आपकी सांसें, जानलेवा हो सकता था झरने पर नहाना

आंकड़ा वॉटरफॉल' जंगलों के बीच बसा एक बेहद खूबसूरत और प्राकृतिक झरना है. हर साल मानसून के दौरान यह स्थल सैकड़ों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है.

Advertisement
एक युवक झरने से नीचे गिर गया- (Photo: Screengrab) एक युवक झरने से नीचे गिर गया- (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • नवसारी (गुजरात),
  • 14 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:07 PM IST

गुजरात के नवसारी जिले के वांसदा तालुका के वांगन गांव में स्थित झरने से जुड़ा एक रोमांचक और हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना 'आंकड़ा वॉटरफॉल' नामक मशहूर झरने की है, जो मानसून के मौसम में ही सक्रिय होता है और ट्रेकिंग प्रेमियों के बीच काफी लोकप्रिय है.

ऐसे बची जान
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पर्यटक युवक झरने के पास ट्रेकिंग के दौरान अचानक फिसलकर तेजी से नीचे की ओर गिरने लगता है. वह नीचे खड़े एक साथी की वजह से गिरने से बच जाता है. युवक जिस दिशा में गिर रहा था, वहां नीचे बड़े-बड़े पत्थर मौजूद थे और थोड़ी सी भी देर होती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.

Advertisement

इस दृश्य को देख मौके पर मौजूद लोग कुछ पल के लिए सन्न रह गए. लेकिन जैसे ही युवक की जान बची, सबकी जुबां से एक ही बात निकली- 'भगवान ने बचा लिया.'

बरसात में लगती है भीड़
'आंकड़ा वॉटरफॉल' जंगलों के बीच बसा एक बेहद खूबसूरत और प्राकृतिक झरना है. हर साल मानसून के दौरान यह स्थल सैकड़ों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. हालांकि, यह वीडियो एक बार फिर से यह याद दिलाता है कि प्राकृतिक स्थलों पर जाते वक्त सतर्कता और सावधानी बरतना कितना जरूरी है. स्थानीय प्रशासन और पर्यावरण प्रेमियों ने भी पर्यटकों से अपील की है कि ऐसे स्थानों पर फोटो और वीडियो के चक्कर में अपनी जान को जोखिम में न डालें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement