Gujarat flood: गुजरात में भारी बारिश से जगह-जगह भरा पानी, रेलवे ट्रैक डूबे, कई ट्रेनें कैंसिल और डायवर्ट

पोरबंदर-कानालुस सेक्शन में भारी बारिश की वजह से वाटर लॉगिंग के कारण पोरबंदर से चलने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. अगर आप ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें.

Advertisement
Gujarat Rains Gujarat Rains

ब्रिजेश दोशी

  • अहमदाबाद,
  • 19 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

Gujarat flood: गुजरात के पोरबंदर, जूनागढ़ सहित कई जगहों पर लगातार तीसरे दिन भी भारी बारिश हो रही है. बारिश से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.मूसलाधार बारिश के बाद दस से ज्यादा गांव के लिए अलर्ट जारी किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, बीती रात करीब 6 इंच बारिश हुई है. कई इलाकों में जगह-जगह जलभराव हो रहा है, जिसके चलते यातायात प्रभावित है.

Advertisement

रेलवे स्टेशनों पर घुटनों तक पानी
जूनागढ़ में रास्ते पर भारी जलभराव देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही अंडर ब्रिज में भी पानी भरने से लोगों को घर पहुंचने में काफी परेशानी हुई. रेलवे स्टेशन पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है. इससे यातायात बाधित हुई है. पोरबंदर शहर की कई सोसायटी में भारी जलभराव देखने को मिला. यहां 2 लोगों का रेस्क्यू किया गया. 

बारिश की वजह से कई ट्रेनें कैंसिल
पोरबंदर-कानालुस सेक्शन में भारी बारिश की वजह से वाटर लॉगिंग के कारण पोरबंदर से चलने वाली ट्रेनें प्रभावित हैं. पश्चिम रेलवे भावनगर मंडल के पोरबंदर-कानालुस सेक्शन में भारी बारिश की वजह से वाटर लॉगिंग के कारण पोरबंदर स्टेशन से चलने वाली और पोरबंदर स्टेशन तक जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, जिनका विवरण इस प्रकार हैः

शेड्यूल की गई ट्रेनों की लिस्ट

Advertisement

1. ट्रेन नंबर 12949 पोरबंदर-संतरागाछी सुपरफास्ट ट्रेन 19 जुलाई 2024 को अपने निर्धारित समय 9.10 बजे की बजाय 6 घंटे देर से यानी दोपहर 15.10 बजे चलेगी.
2. ट्रेन नंबर 19119 गांधीनगर कैपिटल-वेरावल एक्सप्रेस ट्रेन 19 जुलाई 2024 को अपने निर्धारित समय 10.30 बजे की बजाय 11.30 बजे गांधीनगर कैपिटल स्टेशन से चलेगी.

शार्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट/आंशिक कैंसिल ट्रेनें

1. ट्रेन नंबर 19571 राजकोट-पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन 19 जुलाई 2024 को जेतलसर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी. इस प्रकार यह ट्रेन जेतलसर-पोरबंदर के बीच आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी.
2. ट्रेन नंबर 19572 पोरबंदर-राजकोट एक्सप्रेस ट्रेन 19 जुलाई 2024 को पोरबंदर की बजाय जेतलसर स्टेशन से चलेगी. इस प्रकार यह ट्रेन पोरबंदर-जेतलसर के बीच आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी.
3. ट्रेन नंबर 20938 दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन 19 जुलाई 2024 को भाणवड स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी.

कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

1. ट्रेन नंबर 09550/09549 पोरबंदर-भाणवड-पोरबंदर ट्रेन 19 जुलाई 2024 को कैंसिल रहेंगी.
2. ट्रेन नंबर 09565/09568 पोरबंदर-भावनगर-पोरबंदर ट्रेन 19 जुलाई 2024 को कैंसिल रहेंगी.
3. ट्रेन नंबर 09516/09515 पोरबंदर-कानालुस-पोरबंदर ट्रेन 19 जुलाई 2024 को  कैंसिल रहेंगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement