गुजरात: सरपंच चुनाव में जीत के बाद लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वीडियो वायरल होने पर मामला दर्ज

गुजरात में कच्छ के अंजार तालुका के दुधई गांव में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजों के दौरान जीत के जश्न में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वाले को पुलिस खोज रही है. अंजार पुलिस ने वीडियो की तकनीकि जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
Voting Machine Voting Machine

गोपी घांघर

  • कच्छ,
  • 22 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST
  • कच्छ में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे
  • वीडियो वायरल होने पर मामला दर्ज

गुजरात में कच्छ के एक गांव में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजों के दौरान जीत के जश्न में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगने की बात सामने आई है. जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसे में पुलिस नारा लगाने वाले को खोज रही है. वहीं इस मामले में वायरल वीडियो की तकनीकी जांच भी शुरू कर दी गई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक कच्छ में पंचायत चुनाव के मतगणना के लिए मतपेटियां खोली गईं. मतगणना के बाद पाया गया कि एक पार्टी हार गई और दूसरी पार्टी जीत गई. उस समय, अंजार तालुका के दुधई ग्राम पंचायत में चुनाव विजयी रैली के दौरान, 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए गए थे.

दुधई समूह ग्राम पंचायत के चुनाव में त्रिकोण जंग उम्मीदवारों के एक पैनल के बीच हुई थी. दुधई पट्टी के इस महत्वपूर्ण गांव में मंगलवार  शाम 4,200 मतों के साथ चुनाव का परिणाम घोषित किया गया. जिसमें रिनाबेन रंगूभाई कोठीवार 1,026 मतों के साथ विजेता घोषित की गईं.

जिसके बाद उनके समर्थकों की भीड़ मतदान केंद्र पर जीत का जश्न मनाने के लिए निकल पड़ी. इसी बीच, उनमें से एक ने "पाकिस्तान जिंदाबाद" का नारा लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Advertisement

इस वायरल वीडियो के मुद्दे पर गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा की कच्छ के रेंज आईजी से चर्चा की गई है और आज बुधवार सुबह पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने का मामला दर्ज किया गया है. नारे लगाने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा. सरकार भी कच्छ मामले को लेकर गंभीर कदम उठा रही है और नारे लगाने वाले सभी लोगों को गिरफ्तारी होगी और उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement