Covid cases in Gujarat: गुजरात में 1 से 9वीं तक के स्कूल बंद, 31 जनवरी तक ऑनलाइन होगी पढ़ाई

कोरोना वायरस (Covid 19) के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुजरात सरकार ने नई कोरोना गाइडलाइन जारी की है. इसके मुताबिक, कक्षा 1 से 9वीं तक के स्कूल 31 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए हैं. इस अवधि में बच्चों की अब पढ़ाई ऑनलाइन होगी. वहीं, गाइडलाइन में रात के कर्फ्यू को सुबह 10 बजे तक कर दिया गया है. 

Advertisement
गुजरात में कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 204 केस मिल चुके हैं. (फाइल फोटो) गुजरात में कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 204 केस मिल चुके हैं. (फाइल फोटो)

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 08 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:41 AM IST
  • गुजरात में नाइट कर्फ्यू सुबह 10 बजे तक प्रभावी
  • हाई कोर्ट की कार्यवाही होगी ऑनलाइन

कोरोना वायरस (Covid 19) के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुजरात सरकार ने नई कोरोना गाइडलाइन जारी की है. इसके मुताबिक, कक्षा 1 से 9वीं तक के स्कूल 31 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए हैं. इस अवधि में बच्चों की अब पढ़ाई ऑनलाइन होगी. वहीं, गाइडलाइन में रात के कर्फ्यू को सुबह 10 बजे तक कर दिया गया है. 

Advertisement

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5396 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 18,583 हो गई है. वहीं, राज्य में शुक्रवार को 1158 संक्रमित मरीज रिकवर भी हुए हैं.  वहीं, राज्य के कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 204 केस मिल चुके हैं. राज्य में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 85,0252 हो गई है. साथ ही इनमें से 821541 मरीज रिकवर भी हो चुके हैं.

गुजरात हाई कोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई 

बढ़ते मामलों के बीच गुजरात हाई कोर्ट ने सोमवार से ऑनलाइन सुनवाई करने का फैसला लिया है. गुजरात हाई कोर्ट वकील संघ ने चीफ जस्टिस से कोर्ट की कार्यवाही को ऑनलाइन करने की गुहार लगाई थी. वकीलों ने मांग की थी कि कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से अदालती कार्यवाही को अगले तीन हफ्तों के लिए ऑनलाइन किया जाए.

Advertisement

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही गुजरात हाई कोर्ट में प्रवेश के लिए सिर्फ गेट नंबर 5 को खुला रखा गया था और बाकी सभी गेट बंद कर दिए गए थे. कोर्ट में सिर्फ वकीलों को एंट्री दी जा रही है. कोर्ट कैंटीन भी बंद कर दी गई थी. अगले दो दिनों तक हाईकोर्ट परिसर को सैनिटाइज किया जाएगा. वकीलों के चैंबर भी बंद रहेंगे. केस फाइलिंग के लिए 10 काउंटर शुरू किए जाएंगे. 

उधर, देशभर में शुक्रवार को कोविड के 140,883 नए मामले दर्ज किए गए. पिछले 24 घंटे के भीतर 282 मौतें भी हुईं. हालांकि, इस दिन 40,702 मरीज इन्फेक्शन से रिकवर भी हुए हैं.   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement