Cyclone Biparjoy: गुजरात में बाढ़-बारिश के बीच फंसी बकरियों को बचाते समय डूबे पिता-पुत्र, दोनों की मौत

भारत में बिपरजॉय तूफान का सबसे ज्यादा खामियाजा गुजरात राज्य को भुगतना पड़ा है. अब इसके चलते हुए बाढ़-बारिश के कारण एक पिता-पुत्र की मौत का मामला सामने आया है. दोनों गड्ढे में फंसी अपनी बकरियों को बचाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन खुद ही जान गंवा बैठे.

Advertisement
गुजरात के कच्छ में तूफान के बाद भारी बारिश हुई और सड़कों में पानी भर गया. (फोटो-एजेंसी) गुजरात के कच्छ में तूफान के बाद भारी बारिश हुई और सड़कों में पानी भर गया. (फोटो-एजेंसी)

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 16 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात के तट से गुरुवार रात टकरा चुका है. लैंडफॉल होने के बाद अब तूफान कमजोर होने लगा है. हालांकि, गुजरात के कई जिलों में तूफान के प्रभाव के कारण भारी बारिश हो रही है. इस बीच भावनगर में एक पिता और पुत्र की मौत होने की जानकारी भी सामने आई है. दोनों ही बाढ़-बारिश के दौरान अपने पशुओं को बचाने की कोशिश कर रहे थे.

Advertisement

राजस्व अधिकारी एसएन वाला ने बताया कि यहां तूफान की दस्तक के पहले गुरुवार सुबह से ही तेज बारिश शुरू हो गई थी. इस दौरान ही सीहोर शहर के पास भंडार गांव में एक गड्ढे में काफी पानी भर गया. इस गड्ढे में अचानक भरे पानी के कारण बकरियों का झुंड फंस गया. पशुओं को बचाने के लिए 55 साल के रामजी परमार और उनके 22 साल के बेटे राकेश भी गड्ढे में उतर गए. दोनों ही पानी में डूब गए. उनके शवों को वहां से काफी दूर बरामद किया गया. इस हादसे में उनकी 22 बकरियों की भी मौत हो गई.

22 लोग घायल, 940 गावों की बिजली गुल

तूफान के नुकसान के बारे में अब तक मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात में करीब 22 लोग घायल हो गए हैं. 23 पशुओं की जान चली गई है. 524 पेड़ गिर गए हैं. कुछ जगहों पर बिजली के खंभे भी गिरे हैं. 940 गांवों की बिजली गुल हो गई है.

Advertisement

गुजरात सहित 9 राज्यों पर महातूफान का असर

तूफान बिपरजॉय के खतरे को लेकर केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक सब पहले ही अलर्ट मोड में आ गए थे. गुजरात में एनडीआरएफ की 17 टीमें और एसडीआरएफ की 12 टीमें तैनात की गई थीं. वहीं, नौसेना के 4 जहाज स्टैंडबाय में रखे गए थे. तट के पास रहने वाले 74,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था. मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात और महाराष्ट्र समेत 9 राज्यों पर महातूफान का असर है. ये 9 राज्य लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और राजस्थान (पश्चिमी) हैं.

UP से लेकर राजस्थान तक हो सकती है बारिश

लैंडफॉल बनाने के बाद चक्रवात की गति कम हो रही है. उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने से पहले दक्षिण-दक्षिण पश्चिम राजस्थान में इसका असर होगा. चक्रवात की वजह से अगले चार दिन तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश हो सकती है. 

तूफान के बीच मध्य प्रदेश में भी अलर्ट जारी

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से बचने के लिए मध्य प्रदेश के शहडोल, जबलपुर, भोपाल और नर्मदापुरम में कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की आशंका है. लिहाजा अगले 24 घंटों के दौरान खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, सागर, झाबुआ, उज्जैन, रीवा, सतना और छतरपुर जिलों में भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement