गुजरात: बढ़ी कांग्रेस की मुसीबत, बीके हरिप्रसाद आज जाएंगे अहमदाबाद

गुजरात में भी कांग्रेस मुश्किल में नजर आ रही हैं. उसके चार विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि अभी और विधायक इस्तीफा दे सकते हैं. इस बीच कांग्रेस के सीनियर नेता बीके हरिप्रसाद आज अहमदाबाद जाएंगे.

Advertisement
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते शक्ति सिंह गोहिल (फाइल फोटो-PTI) प्रेस कॉन्फ्रेंस करते शक्ति सिंह गोहिल (फाइल फोटो-PTI)

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 16 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

  • राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बगावत
  • चार कांग्रेसी विधायकों ने दिया इस्तीफा
  • अब एक सीट ही जीत सकती है कांग्रेस

मध्य प्रदेश के बाद गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की मुसीबत बढ़ गई है. कांग्रेस के चार विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. इस वजह से अब राज्यसभा की दो सीटों पर कांग्रेस की जीत मुश्किल है. कांग्रेस में जारी सियासी संकट को दूर करने के लिए आज सीनियर नेता बीके हरिप्रसाद अहमदाबाद जाएंगे.

Advertisement

कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद आज गुजरात कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात करेंगे. उनके साथ विधायकों के इस्तीफे पर चर्चा होगी. इसके साथ ही अगर और विधायक इस्तीफा देते हैं तो राज्यसभा के दोनों प्रत्याशियों में किसी एक का नामांकन वापस लेने पर भी चर्चा हो सकती है.

गुजरात में भी कांग्रेस को झटका, राज्यसभा चुनाव से पहले विधायकों के इस्तीफे

जयपुर शिफ्ट किए गए 34 विधायक

माना जा रहा है कि शक्ति सिंह गोहिल पार्टी की पहली पंसद हैं, लेकिन गुजरात कांग्रेस का एक गुट भरत सिंह सोलंकी के पक्ष में है. इस बीच खरीद फरोख्त के डर से कांग्रेस के 34 विधायकों को जयपुर शिफ्ट कर दिया गया है. इसके अलावा बाकी विधायकों को भी जल्द ही जयपुर शिफ्ट किया जा सकता है.

राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस को झटका! पार्टी के संपर्क में नहीं कई विधायक

Advertisement

बीजेपी ने बिगाड़ा कांग्रेस का खेल

राज्य सभा से 4 उम्मीदवारों का चयन होना है. एक उम्मीदवार को जीतने के लिए 37 वोट चाहिए. 74 विधायकों के समर्थन वाली कांग्रेस के खाते में 2 सीट जाना तय था, लेकिन अब उसके 4 विधायक ने इस्तीफा दे दिया ऐसे में उसका दूसरा उम्मीदवार राज्यसभा नहीं पहुंच सकता.

चार सीट पर होना है चुनाव

राज्यसभा के लिए गुजरात से इस बार 4 उम्मीदवार चुने जाने हैं. कांग्रेस को 73 विधायक और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन था, यानि ये माना जा रहा था कि दो-दो उम्मीदवार बीजेपी और कांग्रेस से चुने जाएंगे, लेकिन बीजेपी ने कांग्रेस के पूर्व नेता नरहरि अमीन को तीसरे उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतार दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement