गुजरात: कांग्रेस विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, CM को पत्र लिखकर लगाई मदद की गुहार

कांग्रेस विधायक ने कहा कि नागोरी पहले भी मर्डर के मामले में सजा काट चुका है और पहले भी विधायक के भाई पर हथियार से हमला करके घायल कर चुका है. कल रात 9:30 बजे वह मेरे घर आया और मेरी भाभी और भतीजी को धमकाने लगा और कहा कि तुम्हारे घर से एक विकेट गिरा दूंगा. इमरान (विधायक) को भी गोली मार दूंगा. इससे पहले भी अप्रैल महीने में उसने जाकर धमकी दी थी. तब पुलिस कंप्लेंट करने पर उसे पकड़ कर ले गई थी पर फिर वह जमानत पर बाहर आ गया.

Advertisement
गुजरात के कांग्रेस विधायक को मिली धमकी (फाइल फोटो) गुजरात के कांग्रेस विधायक को मिली धमकी (फाइल फोटो)

ब्रिजेश दोशी

  • अहमदाबाद,
  • 10 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

कांग्रेस के विधायक इमरान खेड़ावाला ने आज सोमवार को गुजरात के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा का हवाला देते हुए गुंडों के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की है. इमरान खेड़ावाला ने राज्य के डीजीपी से मिलकर भी इस मामले की शिकायत की है. उनका कहना है कि उनके परिवार के साथ गाली गलोच करके जान से मारने की धमकी देने वाला इरफान पर लोगों के मारने और हथियार रखने के गंभीर केस हैं. इरफान को स्टील नागोरी नाम से भी बुलाया जाता है. आरोप है कि विधायक के जर्जर घर की मरम्मत का काम चल रहा है, जिसको लेकर आरोपी ने विधायक की भाभी और भतीजों के साथ गाली गलोच की और कहा कि यह मकान ठीक नहीं करवाने दूंगा. अगर करोगे तो कोइ एक जान गंवाएगा.

Advertisement

कांग्रेस विधायक ने कहा कि नागोरी पहले भी मर्डर के मामले में सजा काट चुका है और पहले भी विधायक के भाई पर हथियार से हमला करके घायल कर चुका है. कल रात 9:30 बजे वह मेरे घर आया और मेरी भाभी और भतीजी को धमकाने लगा और कहा कि तुम्हारे घर से एक विकेट गिरा दूंगा. इमरान (विधायक) को भी गोली मार दूंगा. इससे पहले भी अप्रैल महीने में उसने जाकर धमकी दी थी. तब पुलिस कंप्लेंट करने पर उसे पकड़ कर ले गई थी पर फिर वह जमानत पर बाहर आ गया. मेरी उससे कोई भी जाती दुश्मनी नहीं है पर मेरे इलाके में कोई अवैध काम में नहीं चलाता और नशे के खिलाफ मेने मुहिम उठाई है शायद इसी की वजह से वह मुझे मारना चाहता है.

कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को चिट्ठी लिखकर इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है. साथ ही उन्होंने पुलिस और गृह राज्य मंत्री से भी अपील की है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन होना चाहिए ताकि वह आम जनता को परेशान ना कर सके. अगर विधायक और उसके परिवार को धमकी देने में उसे डर नहीं लगता तो आम लोगों की हालात के बारे में आप सोचिए कि क्या होता होगा वैसे में ऐसे हिस्ट्री के खिलाफ कड़े एक्शन की जरूरत है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement