गुजरातः कैबिनेट मंत्री राघवजी पटेल और राजेंद्र त्रिवेदी कोरोना संक्रमित, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

Gujarat Coronavirus Case: गुजरात में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है. गुजरात के कई नेता अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

Advertisement

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 27 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST
  • पहले होम आइसोलेशन में थे दोनों मंत्री
  • तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में कराया गया भर्ती

गुजरात में कोरोना संक्रमण (Gujarat Corona Case) का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है. राज्य में प्रतिदिन 10 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण की चपेट में अब गुजरात के दो नेता भी आ गए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कैबिनेट मंत्री राधवजी पटेल और राजस्व मंत्री राजेन्द्र त्रिवेदी गुरुवार को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 

Advertisement

कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों ही नेता होम आइसोलेशन में थे. हालांकि बाद में तबीतय बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, कृषि मंत्री राघवजी पटेल को लगातार बुखार आ रहा था. वहीं, राजस्व मंत्री राजेन्द्र त्रिवेदी को बुखार के साथ-साथ सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

राघवजी पटेल के परिवार के सदस्यों का कहना है कि उनकी तबीयत गंभीर नहीं है. दोनों नेताओं का फिलहाल वरिष्ठ डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है. उल्लेखनीय है कि गुजरात में भूपेन्द्र पटेल मंत्रिमंडल के अब तक 5 से ज्यादा नेता कोरोना संक्रमति हो चुके हैं. साथ ही बीजेपी के भी कई आला नेता कोरोना की इस तीसरी लहर की चपेट में आ चुके हैं.

गुजरात में कोविड-19 के 14,781 नए केस
बात अगर पूरे गुजरात की करें तो यहां पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना वायरस के 14,781 नए मामले सामने आए हैं और पिछले 24 घंटों में 21 लोगों की मौत दर्ज की गई है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 1,28,192 है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गुजरात में कोविड-19 से अब तक 10,323 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement