गुजरात: युवकों को बचाने के लिए समुद्र में कूद गए बीजेपी विधायक, तीन की बचाई जान, 1 की मौत

मामला राजुला के पटवा गांव का है. बुधवार दोपहर को चार युवक समुद्र की खाड़ी में नहाने गए थे. इस दौरान वह गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. इसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने विधायक को बुलाया, जिनकी सूझबूझ से तीन युवकों की समय रहते जान बच गई.

Advertisement
बीजेपी विधायक ने बचाई तीन लोगों की जान बीजेपी विधायक ने बचाई तीन लोगों की जान

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 01 जून 2023,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

गुजरात के अमरेली जिले में राजुला विधायक की खूब वाहवाही हो रही है. कारण, विधायक ने समुद्र में नहाने गए युवकों को बचाने के लिए गहरे पानी में छलांग लगा दी. जिसके चलते तीन युवकों की जान बच गई, हालांकि एक की मौत हो गई. दरअसल, मामला राजुला के पटवा गांव का है. बुधवार दोपहर को चार युवक समुद्र की खाड़ी में नहाने गए थे. इस दौरान वह गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. 

Advertisement

स्थानीय लोगों ने देखा तो समुद्र किनारे मौजूद राजुला से बीजेपी विधायक हीरा सोलंकी को सूचना दी. इसके बाद विधायक नाव की मदद से मौके पर पहुंचे और पानी में डूबने रहे युवकों को बचाने के लिए समुद्र में कूद गए और तीन युवकों समय रहते बाहर निकल लिया. वहीं एक युवक नहीं मिला, जिसकी तलाश में करीब 2 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इसके बाद चौथे युवक का शव बरामद हुआ.

जानकारी के मुताबिक दोपहर के पटवा गांव के पास के समुद्र किनारे पर बनी खाड़ी में चार दोस्त कल्पेश शियाल, विजय गुजरिया, निकुल गुजरिया, और जीवन गुजरिया नहाने गए थे. समुद्र में करंट और तेज लहरे होने की वजह से ये चारों युवक बहते बहते गहरे पानी की और चले गए और डूबने लगे. इसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने विधायक को बुलाया, जिनकी सूझबूझ से तीन युवकों की समय रहते जान बच गई. वहीं जीवन गुजरिया नाम के लड़के की पानी में डूबने की वजह से मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement