गुजरात के पूर्व गृह मंत्री विपुल चौधरी गिरफ्तार, डेयरी घोटाले का आरोप

गुजरात के पूर्व गृह राज्य मंत्री विपुल चौधरी को रविवार सुबह गुजरात पुलिस ने गांधीनगर स्थित उनके आवास से लेकर गई. गुजरात पुलिस की सीआईडी क्राइम ने विपुल चौधरी को उनके घर से उठाया.

Advertisement
गुजरात के पूर्व गृह मंत्री विपुल चौधरी गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो-Getty Images) गुजरात के पूर्व गृह मंत्री विपुल चौधरी गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो-Getty Images)

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 13 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST
  • 14.80 करोड़ रुपये डेयरी घोटाला केस में एक्शन
  • गुजरात सीआईडी ने चौधरी को उनके घर से उठाया
  • मेहसाणा दूधसागर डेयरी चुनावों से पहले एक्शन

गुजरात के पूर्व गृह राज्य मंत्री विपुल चौधरी को रविवार सुबह गुजरात पुलिस गांधीनगर स्थित उनके आवास से ले गई. गुजरात पुलिस की सीआईडी क्राइम ने विपुल चौधरी को उनके घर से उठाया.  

पुलिस ने विपुल चौधरी के खिलाफ 14.80 करोड़ रुपये डेयरी घोटाला केस में यह एक्शन लिया है. CID क्राइम के मुताबिक मामले में दूध सागर डेयरी के 1932 कर्मचारियों को बैंक खाते के जरिये बोनस जारी किया गया था. लेकिन बाद में उनसे 14.80 करोड़ रुपये वापस ले लिया गया. ट्रिब्यूनल ने निश्चित समय अवधि में विपुल चौधरी के 9 करोड़ रुपये वापस करने के लिए आदेश दिए थे.

Advertisement

सीआईडी के मुताबिक चौधरी को 22 करोड़ रुपये का 40 फीसदी वापस करने को कहा गया था, क्योंकि डेयर को 22 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) से बिना सलाह मवेशियों का चारा महाराष्ट्र भेज दिया गया था.

हालांकि विपुल चौधरी ने इस बीच दावा किया है कि अकाल पीड़ित महाराष्ट्र में मवेशी चारा भेजने को घोटाला नहीं कहा जा सकता है. चौधरी ने यह भी दावा किया कि उन्होंने 40 प्रतिशत राशि लौटा दी थी. उनका दावा है कि उन्होंने अपनी जमीन की बिनाह पर कर्ज लेकर यह राशि लौटाई है.

देखें: आजतक LIVE TV

बता दें कि विपुल चौधरी की यह गिरफ्तारी मेहसाणा दूधसागर डेयरी चुनावों से एक हफ्ते पहले हुई है. यह चुनाव अगले साल 5 जनवरी को होने वाले होने वाला है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement