देश के 11 हाईवे पर बनेंगे इमरजेंसी एयरस्‍ट्रिप, उतरेंगे बड़े प्‍लेन

देश के पश्चिमी समुद्रीतट पर परिवहन विभाग के माध्‍यम ये भारत सरकार इमरजेंसी लैंडिग एयर स्ट्रिप बनाने जा रही है. एयरफोर्स को इस प्रोजेक्‍ट के तहत और मजबूती मिल सकेगी.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

राहुल झारिया / गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 19 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

प्रोजेक्ट भारत माला के तहत गुजरात में प्रदेश का सबसे पहला इमरजेंसी एयरस्‍ट्रिप का निर्माण शुरू किया गया है. यह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के बाद  देश का दूसरा आपातकालीन लैंडिंग एयर स्ट्रिप होगा. बता दें कि भारत सरकार पूरे देश में 11 एयरस्ट्रिप बनाएगी.  

देश का यह दूसरा इमरजेंसी एयरस्‍ट्रिप पश्चिमी गुजरात के द्वारिका जिले के खंभालि‍या लिमंडी नेशनल हाईवे पर जुवानपुरा और दतराना गांव के पास राष्‍ट्रीय राजमार्ग 15A पर है.

Advertisement

इमरजेंसी लैंडिग एयरस्ट्रिप में 60 मीटर की लेन में दोनों साइड कुल 33 मीटर रिजिड पेवमेंट भी शामिल होगा. इस इमरजेंसी लेडिंग एयर स्ट्रिप की कुल लम्बाई 4.7 किमी है. जिसमें दो साइड बैरियर, चार हवाईयान पार्किंग और एयर ट्रैफिक कंट्रोल प्लिंथ भी शामिल है.

इस एयरस्‍ट्रिप का इस्तेमाल प्राकृतिक आपदा के दौरान किया जा सकता है. यहां एयरफोर्स के फाइटर प्लेन के साथ कार्गोप्लेन जैसे बड़े एयरक्राफ्ट भी लैंड किए जाएंगे.

दिलचस्प बात ये है कि ये एयरस्ट्रिप भारत-पाकिस्तान कि समुद्री सीमा से बेहद करीब है. केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडवी का कहना है कि, इस एयरस्ट्रिप का इस्तेमाल डिफेंस के सभी तरह के प्लेन की लैंडिंग में किया जाएगा.

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री मनसुख ने बताया कि पूरे देश में 11 ऐसे एयरस्ट्रिप बनाए जाएंगे. जनवरी से पहले पर्यावरण विभाग से मंजूरी मिलने के बाद जनवरी 2019 तक शुरू किया जाएगा. ये प्रोजेक्‍ट एक साल में पूरा किए जाने की योजना है.

Advertisement

फिलहाल इस एयरस्ट्रिप को प्राकृतिक आपदा की संभावना को देखते हुए बनाया गया है. प्राकृतिक आपदा वाली जगहों, जहां हेलिकॉप्टर या विमान की मदद के बिना राहत कार्य नहीं किया जा सकता. ऐसे इलाकों में इमरजेंसी लैंडिंग के लिए इन हाईवे का इस्तेमाल होगा. माना जा रहा है कि इस एयरस्ट्रिप के बनने से एयरफोर्स की ताकत भी बढ़ेगी.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement