Video: अहमदाबाद में ट्रक चालक ने नशे में टू-व्हीलर सवार नाना-नातिन को कुचला, दोनों की मौत

अहमदाबाद के खोखरा में ट्रक ने टू-व्हीलर सवार 50 वर्षीय जितेंद्र भावसार और उनकी 3 वर्षीय नातिन हिया शाह को कुचल दिया, जिससे दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई. ट्रक चालक गीतमसिंध निशात नशे में था और लापरवाही से वाहन चला रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है.

Advertisement
घटना CCTV में कैद. घटना CCTV में कैद.

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद,
  • 24 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

अहमदाबाद के खोखरा में ट्रक चालक ने टू-व्हीलर पर जा रहे नाना-नातिन को कुचल दिया. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में दोनों को पास के अस्पताल ले गए. मगर, इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. इसके बाद आई डिवीज़न ट्रैफिक पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. इस हादसे के सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया है. 

Advertisement

घटना भगत एस्टेट से खोखरा जाने वाली सड़क की है. यहां टू-व्हीलर चालक 50 वर्षीय जितेंद्र भावसार अपनी बेटी की 3 वर्षीय बेटी हिया शाह को साथ लेकर जा रहे थे. तभी पीछे से एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों घायल हो गए और दोनों को इलाज के लिए एलजी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- अहमदाबाद में Fortuner और Thar में जोरदार टक्कर, 3 की मौत एक घायल

अहमदाबाद ट्रैफिक डीसीपी सफीन हसन ने बताया कि आई डिवीजन ट्रैफिक पुलिस ने मेघानीनगर में रहने वाले ट्रक चालक गीतमसिंध निशात को गिरफ्तार किया है. गीतमसिंध मूल रूप से यूपी के आगरा का रहने वाला है. ट्रक चलाते समय गीतमसिंध नशे में था. जिस इलाके में हादसा हुआ, वहां दोपहर के समय भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है.

Advertisement

देखें वीडियो...

डीसीपी ने आगे कहा, ऐसे में अनुमति को लेकर भी जांच चल रही है. अहमदाबाद आई डिवीजन ट्रैफिक पुलिस ट्रक चालक गीतमसिंध निशात के खिलाफ बीएनएस की धारा 125(ए), 125(बी), 105 और एमवी एक्ट 177, 184, 185 और निषेध अधिनियम 66(1) बी के तहत एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement