गुजरात पर कोरोना का कहर, अहमदाबाद में ही दो दर्जन राज्यों से ज्यादा केस

कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों के मामलों में गुजरात ऐसा राज्य बनकर उभरा है जो दूसरे नंबर पर है. अहमदाबाद में अकेले 3543 कोरोना केस आए हैं.

Advertisement
देश में कोरोना वायरस की रफ्तार तेज (फोटो-PTI) देश में कोरोना वायरस की रफ्तार तेज (फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

  • अहमदाबाद में अकेले 3543 कोरोना वायरस के केस
  • दो दर्जन से ज्यादा ऐसे राज्य हैं जहां इतने केस नहीं

देश में कोरोना वायरस की रफ्तार तेज होती जा रही है. देश में अब तक 37 हज़ार 776 लोग इससे संक्रमित हैं जबकि 1223 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं गुजरात में संक्रमितों की संख्या 5 हज़ार के पार पहुंच चुकी है. गुजरात में पिछले 24 घंटे में 26 नए केस सामने आए हैं.

Advertisement

कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों के मामलों में गुजरात ऐसा राज्य बनकर उभरा है, जो दूसरे नंबर पर है. अहमदाबाद में अकेले 3543 कोरोना केस आए हैं.

गुजरात के अहमदाबाद का अकेले का यह आंकड़ा देश के बाकी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के कुल मामलों से ज्यादा है. अगर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का आंकड़ा देखें तो अहमदाबाद कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित दिखता है. 2 मई शाम पांच बजे तक के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से जाहिर हो रहा है कि अहमदाबाद में आए कोरोना के केस, दो दर्जन राज्यों में आए कुल कोरोना मामलों से अधिक हैं.

बता दें कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने अब तक 14 लाख लोगों के कोरोना टेस्ट पूरे किए हैं. ये आंकड़े 30 जनवरी से अब तक के हैं. केरल में 30 जनवरी को कोरोना वायरस संक्रमण का पहला केस सामने आया था.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

आईसीएमआर के मुताबिक हर दिन 70,000 टेस्ट किए जा रहे हैं. कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ रहे हैं, देश में 17 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन के बावजूद संक्रमण के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं.

देश में कोरोना वायरस संकट थम नहीं रहा है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 26,535 हो गई है. कोविड-19 के संक्रमण से अब तक कुल 10,017 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement