दो लग्जरी बस आमने-सामने टकराई, 3 लोगों की मौत, हादसे का खौफनाक Video आया सामने

गुजरात के अरावली में दो बसों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं 30 लोग घायल हैं. दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बस अनियंत्रित होकर काफी तेज गति से सामने से आ रही बस से टकरा गई.

Advertisement
अरावली में दो बसों में टक्कर की तस्वीर अरावली में दो बसों में टक्कर की तस्वीर

ब्रिजेश दोशी

  • अरावली,
  • 01 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

गुजरात के अरावली में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. दरअसल, यहां मोडासा-मालपुर हाईवे पर दो लग्जरी बसें आमने-सामने से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं 30 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. यह हादसा घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. 

Advertisement

घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद दो लग्जरी बसों की टक्कर के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बस काफी तेज गति से आई और विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बस से टकरा गई. तेज गति से आ रही बस पहले से अनियंत्रित हो चुकी थी. इसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो बन गया. आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और घायलों को निकालना शुरू कर दिया.

  

सकरिया बस स्टेशन के पास हुआ हादसा
बताया जाता है कि मालपुर से आ रही एसटी बस और मोडासा से मालपुर जा रही लग्जरी बस टक्कर हो गई. यह हादसा सकरिया बस स्टेशन के पास हुआ है. दुर्घटना के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और वहां बचाव कार्य भी शुरू हो गया. स्थानीय लोगों ने बस से घायलों को उतारा और फिर अस्पताल ले जाकर पहुंचाया. मौके पर तीन लोगों की मौत की भी सूचना है. 

Advertisement

हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. साथ ही जो भी लोग हादसे में घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement