तीनों राज्यों में हाल ही में मिली अप्रत्याशित जीत के बाद भाजपा पूरी तरह उत्साहित है और अब लोकसभा चुनाव में मिशन 400 प्लस के लिए तैयारी में लगी है. आज मंगलवार को गुजरात प्रदेश भाजपा के कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने विधायकों और जिला प्रमुखों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली, जिसमें पन्ना प्रमुख के फॉर्मूला पर फिर एक बार जोर दिया गया.
सभी विधायक और जिला प्रमुख को विधानसभा चुनाव में मिली जीत की रणनीति यादें दिलवाते हुए पन्ना पमुख का महत्व फिर से समझाया गया. अब सभी विधायक खुद पेज समिति के सहयोग की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और उनकी एंट्री भी कर सकेंगे पहले यह प्रदेश कार्यालय से केंद्रित था.
दरअसल, गुजरात विधानसभा चुनाव में पिछले साल अप्रत्याशित 156 सीटों पर जीत का एक साल पूरा होने पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का सम्मान भी किया गया. विधानसभा चुनाव में भी सीआर पाटील ने पन्ना प्रमुख पर जोर दिया था, जिसकी वजह से कार्यकर्ताओं के दम पर और प्रधानमंत्री के चेहरे पर भाजपा को अप्रत्याशित जीत मिली थी. यही फार्मूला अन्य राज्यों में भी लागू किया गया है.
अब जब लोकसभा चुनाव आने वाले हैं तब फिर एक बार प्रदेश भाजपा पीएम मोदी के चेहरे और पन्ना प्रमुख के भरोसे है और सभी 26 बैठकों पर 5 लाख से ज्यादा की लीड का लक्ष्य रखा गया है. 2019 के लोकसभा चुनाव मे भाजपा ने सभी 26 सीटें 2 लाख से 6 लाख तक की लीड से जीती थी. फिर विधानसभा मे 156 सीटें पर जीत मिली जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल ने यह नया लक्ष्य तय किया है.
ब्रिजेश दोशी