बिहार में पकड़े गए अपहरण के 6 आरोपी, गुजरात पुलिस ने फिल्मी अंदाज में दिया ऑपरेशन को अंजाम

पुलिस ने भुज, मांडवी, नखत्राणा, माधापार के पांच मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया है और राजस्थान के एक मामले में कानूनी कार्रवाई की है. पश्चिम कच्छ पुलिस ने मानवीय स्रोतों और तकनीकी निगरानी के आधार पर अलग-अलग टीमें बनाईं और भेष बदलने के साथ-साथ एक खतरनाक ऑपरेशन को अंजाम दिया और आरोपियों को गिरफ्तार किया.

Advertisement
(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कौशिक कांठेचा

  • गांधीनगर/पटना,
  • 12 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

बिहार में अपरहण और बलात्कार के 6 मामलों में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जबकि छठे आरोपी को राजस्थान पुलिस को सौंप दिया गया. बिहार में इन आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच दिनों तक गुजरात पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया. जुरा के जंगल में पुलिस ने शिकारी बनकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. 

पश्चिम कच्छ पुलिस ने नाबालिगों और लड़कियों को मुक्त कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है, जिसमें राजस्थान में दर्ज एक केस का आरोपी भी गिरफ्तार हुआ है. प्रदेश भर में इस समय लव जिहाद के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही कच्छ में भी नाबालिग लड़कियों के अपहरण और बलात्कार के मामले बढ़े हैं. 

Advertisement

कच्छ पुलिस ने दिया ऑपरेशन को अंजाम

पुलिस ने भुज, मांडवी, नखत्राणा, माधापार के पांच मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया है और राजस्थान के एक मामले में कानूनी कार्रवाई की है. पश्चिम कच्छ पुलिस ने मानवीय स्रोतों और तकनीकी निगरानी के आधार पर अलग-अलग टीमें बनाईं और भेष बदलने के साथ-साथ एक खतरनाक ऑपरेशन को अंजाम दिया और आरोपियों को गिरफ्तार किया.

सात महीने में 21 नाबालिगों का अपहरण
 
पिछले सात महीनों में पश्चिमी कच्छ से 21 नाबालिगों का अपहरण किया गया है, जिसमें से 14 नाबालिगों को वापस लाने में पुलिस सफल रही. हाल ही में चार नाबालिग समेत पांच महिलाओं का अपहरण कर लिया गया था, जिन्हें पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाकर उनके माता-पिता को सौंप दिया. नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर भगाने के बाद दुष्कर्म के मामले बढ़ने पर पश्चिम कच्छ पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जांच तेज कर दी.

Advertisement

पुलिस ने नाबालिगों को कराया मुक्त

पश्चिम कच्छ पुलिस के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज अपहरण के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 19 मई को मांडवी थाने में दर्ज पॉक्सो के एक मामले में मांडवी के बाग गांव निवासी रजक सिद्धिक सुमरा को पकड़ा गया और उसके कब्जे से एक नाबालिग लड़की को मुक्त कराया गया. वहीं भुज में बीएसएफ कैंप के पीछे मालधारी नगर निवासी अभुभखर रमजू सुमरा को 31 मई को भुज पुलिस स्टेशन में दर्ज अपहरण और बलात्कार के मामले में पकड़कर एक नाबालिग को उसके कब्जे से मुक्त कराया गया. 

23 जून को बच्चे के अपहरण के मामले में पश्चिम कच्छ पुलिस ने सुखपर के आरोपी सलीम अब्दुल जुनेजा को बिहार राज्य के पंचकोकड़ी इलाके से गिरफ्तार कर लिया और बच्चे को मुक्त कराकर अभिभावक को सौंप दिया. 

सादे कपड़ों में नजर रखती थी पुलिस

गौरतलब है कि पश्चिम कच्छ पुलिस सादे कपड़ों में किराना, सब्जी और मोबाइल दुकानों पर नजर रखती थी. इसी बीच अपराधी सलीम को पुलिस ने पकड़ लिया और बहला-फुसलाकर ले जाई गई नाबालिग को छुड़ा लिया. इसके अलावा, पुलिस ने घदानी गांव के आरोपी अनवर मम्मद नोटियार को भी गिरफ्तार किया, जो नख्तराना तालुक के कोटडा जादोदर की एक विवाहित महिला को भगाकर ले गया था. पूर्वी कच्छ पुलिस एसपी सागर बागमर ने बताया कि इन सभी मामलों में जल्द ही आरोप पत्र समेत आगे की कार्रवाई होगी और इन सभी मामलों में जांच की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement